पर्व को लेकर तैयारी. सुरक्षा के लिए लगाये गये सेपेरेटर और गार्ड वायर
Advertisement
छठ के अवसर पर 24 घंटे मिलेगी बिजली
पर्व को लेकर तैयारी. सुरक्षा के लिए लगाये गये सेपेरेटर और गार्ड वायर गोपालगंज : महापर्व छठ के अवसर जिले में 24 घंटे बिजली मिलेगी. बिजली कंपनी ने इसकी तैयारी पूरी कर ली है. शहर के सभी छठ घाटों के पास गुजरनेवाले बिजली तार में सेपेरेटर तथा गार्ड वायर लगाये गये हैं. विद्युत आपूर्ति बाधित […]
गोपालगंज : महापर्व छठ के अवसर जिले में 24 घंटे बिजली मिलेगी. बिजली कंपनी ने इसकी तैयारी पूरी कर ली है. शहर के सभी छठ घाटों के पास गुजरनेवाले बिजली तार में सेपेरेटर तथा गार्ड वायर लगाये गये हैं. विद्युत आपूर्ति बाधित न हो, इसके लिए विभाग ने सभी क्षेत्रों में बिजली मिस्त्री की तैनाती की है. जिस छठ घाट पर अधिक भीड़ होती है, वहां टेकनीशियन तैनात किये गये हैं. इनकी तैनाती छठ समापन तक रहेगी. कहीं भी तकनीकी गड़बड़ी को तत्काल दूर करने की विभाग ने हिदायत दी है.
लोगों को असुविधा न हो, इसके लिए विभाग ने नियंत्रण कक्ष खोला है. महापर्व के अवसर पर विद्युत आपूर्ति में बाधा होने पर फौरन विभाग को सूचना दें. इसके लिए विभाग ने नियंत्रण कक्ष स्थापित कर मोबाइल नं 7763818929 जारी किया है. नियंत्रण कक्ष में तीन पालियों में अभियंताओं की तैनाती की गयी है. इस संबंध में बिजली कंपनी के कार्यपालक अभियंता सौरभ कुमार ने कहा कि महापर्व के अवसर पर भरपूर बिजली मिले.
इसकी तैयारी की गयी है. कहीं भी तकनीकी गड़बड़ी होने पर उसे तत्काल ठीक करने का निर्देश दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement