Advertisement
दुस्साहस : कोईनी में पांच दलितों पर चाकू से हमला
थाने में शिकायत करने पर दबंगों ने दिया वारदात को अंजाम गोपालगंज : मांझा थाना क्षेत्र के कोईनी गांव में गैरमजरूआ जमीन पर कब्जा करने की शिकायत दलित परिवार को महंगी पड़ गयी. शनिवार को गांव के दबंगों ने दलित परिवार के पांच सदस्यों की पिटाई कर दी. इस दौरान चाकू से जानलेवा हमला किया […]
थाने में शिकायत करने पर दबंगों ने दिया वारदात को अंजाम
गोपालगंज : मांझा थाना क्षेत्र के कोईनी गांव में गैरमजरूआ जमीन पर कब्जा करने की शिकायत दलित परिवार को महंगी पड़ गयी. शनिवार को गांव के दबंगों ने दलित परिवार के पांच सदस्यों की पिटाई कर दी. इस दौरान चाकू से जानलेवा हमला किया गया. घायल मां-बेटी समेत पांच लोगों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. वारदात के बाद पीड़ित परिवार दहशत में हैं.
घायलों में लाल बहादुर राम, इनकी पत्नी रमावती देवी, बेटी रिमा कुमारी, पुत्र मिथिलेश राम अन्य शामिल हैं. वहीं, मांझा थाने की पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई शुरू कर दी है. थानाध्यक्ष राजरूप राय ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है. दोषी पर प्राथमिकी दर्ज कर त्वरित कार्रवाई की जायेगी. घायलों ने आरोप लगाया कि तीन पहले मारपीट और धमकी को लेकर मांझा थाने में शिकायत की गयी.
पुलिस ने स्थानीय स्तर पर किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं की. पुलिस अगर समय रहते हुए कार्रवाई की होती, तो शनिवार की सुबह दलित परिवार पर जानलेवा हमला नहीं होता.
सदर अस्पताल में इलाज कराने पहुंचे घायल लाल बहादुर राम ने पुलिस पदाधिकारियों के समक्ष गुहार लगायी. पीड़ित ने कहा कि अपने ही भतीजे के साथ गांव के विपिन राय, घनश्याम सिंह समेत 30 से 35 लोग मारपीट करने में शामिल थे. मारपीट के बाद केस करने पर दुबारा धमकी दी गयी. साथ ही पूरे परिवार को अंजाम भुगतने की धमकी दी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement