13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राम रहीम के गुंडों ने ली भोरे के युवक की जान

भोरे : दुष्कर्म के मामले में भले ही बाबा राम रहीम को कोर्ट ने 20 साल की सजा सुना दी, लेकिन उसके गुंडों द्वारा मचाये गये गये उपद्रव में कई जिंदगियां चली गयीं. कई परिवार बेसहारा हो गये. ऐसा ही एक परिवार भोरे में भी है, जो राम रहीम के गुंडों का शिकार हो गया. […]

भोरे : दुष्कर्म के मामले में भले ही बाबा राम रहीम को कोर्ट ने 20 साल की सजा सुना दी, लेकिन उसके गुंडों द्वारा मचाये गये गये उपद्रव में कई जिंदगियां चली गयीं. कई परिवार बेसहारा हो गये. ऐसा ही एक परिवार भोरे में भी है, जो राम रहीम के गुंडों का शिकार हो गया. राम रहीम के गुंडों द्वारा मचाये तांडव में भोरे के एक युवक की जान चली गयी. घटना के तीन दिनों बाद दिल्ली पुलिस ने पहचान के बाद परिजनों को सूचना दी. सूचना मिलने के बाद से ही परिजनों में कोहराम मचा है.

परिजन शव लाने के लिए दिल्ली रवाना हो गये हैं. चफवां गांव निवासी स्व गरू साह के पुत्र वीरेंद्र साह विदेश में नौकरी करते थे. तीन माह पूर्व वह विदेश से घर आये थे. घर आने के बाद वे पांच दिन पहले मेडिकल कराने दिल्ली गये थे. वहां से लौटने के क्रम में वे नयी दिल्ली के आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर ट्रेन पकड़ने पहुंचे, जहां राम रहीम के गुंडों ने उत्पात मचाना शुरू कर दिया. इसी क्रम में स्टेशन पर भगदड़ मच गयी जिसमें वे नीचे गिर गये और थोड़ी ही देर बाद उनकी मौत हो गयी.

मोबाइल फोन बंद होने के कारण परिजन काफी चिंतित थे. इसी बीच दिल्ली पुलिस का फोन परिजनों को आया कि आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर राम रहीम के गुंडों द्वारा मचाये गये उत्पात में वीरेंद्र साह की मौत हो गयी है. सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया है. परिजन शव लाने के लिए दिल्ली रवाना हो गये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें