कुचायकोट : चर्चित सचिंद्र राय हत्याकांड में पुलिस ने गोपालपुर थाने के राजापुर गांव के निवासी आरोपित संजय पांडेय को शनिवार को जेल भेज दिया. वहीं, हत्या के इस मामले में फरार दूसरे आरोपित अली प्रसाद की तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है. अली प्रसाद वारदात के दिन से ही फरार बताया जा रहा है. पुलिस ने मृतक के भाई राघव राय के बयान पर दो लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की थी. गोपालपुर के थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि पुलिस एक आरोपित को इलाज कराने के बाद जेल भेज चुकी है.
हत्या के मामले का अनुसंधान किया जा रहा है. उधर, सचिंद्र के परिजनों ने जमीन हड़पने के बाद यूपी की शराब पिलाकर मारपीट कर हत्या करने का आरोप लगाया है. परिजनों ने हत्या के मामले में फरार दूसरे आरोपित की भी गिरफ्तारी की मांग करते हुए न्याय की गुहार पुलिस अधिकारियों से लगायी है. बता दें कि 24 अगस्त की सुबह से गोपालपुर थाने के बंजरिया निवासी सचिंद्र राय गायब था. देर शाम में उसका शव बिहार-यूपी के बॉर्डर जैत नरहवां गांव के पास मिला. परिजन शव को लेकर दाह-संस्कार कराने के लिए श्मशान घाट पहुंचे थे, जहां से पुलिस ने शव को बरामद कर लिया था.