11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छात्रों को खेलों में प्रतिभा दिखाने का मिलेगा मौका

22 व 23 अगस्त को सभी प्रखंडों में स्कूल स्तर पर होंगी खेल प्रतियोगिताएं गोपालगंज : जिले के स्कूलों में पढ़नेवाले छात्र-छात्राओं को विभिन्न खेलों में प्रतिभा दिखाने का सुनहरा मौका मिलेगा. कलेक्ट्रेट में मंगलवार को डीएम राहुल कुमार की अध्यक्षता में जिलास्तरीय विद्यालय खेल 2017-18 और राज्य अंतरजिला ताइक्वांडो प्रतियोगिता से संबंधित आयोजन समिति […]

22 व 23 अगस्त को सभी प्रखंडों में स्कूल स्तर पर होंगी खेल प्रतियोगिताएं

गोपालगंज : जिले के स्कूलों में पढ़नेवाले छात्र-छात्राओं को विभिन्न खेलों में प्रतिभा दिखाने का सुनहरा मौका मिलेगा. कलेक्ट्रेट में मंगलवार को डीएम राहुल कुमार की अध्यक्षता में जिलास्तरीय विद्यालय खेल 2017-18 और राज्य अंतरजिला ताइक्वांडो प्रतियोगिता से संबंधित आयोजन समिति की बैठक हुई. जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि जिले में विद्यालय स्तरीय खेल प्रतियोगिता आयोजित की जाये. इसके लिए प्रखंडों में स्कूल स्तर खेल प्रतियोगिता 22 व 23 अगस्त को संपन्न करायी जाये.
इसके बाद प्रत्येक हाइस्कूल से चयनित खिलाड़ियों की सूची 25 अगस्त तक शिक्षा विभाग के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना के कार्यालय में उपलब्ध करायी जाये. इसके आधार पर ही 29, 30 व 31 अगस्त को मिंज स्टेडियम, आंबेडकर भवन व वीएम इंटर कॉलेज के खेल मैदान में जिलास्तरीय प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी. स्कूल खेल प्रतियोगिता में कबड्डी, एथलेटिक्स, बैडमिंटन, क्रिकेट, वालीबॉल, शतरंज, ताइक्वांडो, वुशु, कुश्ती व फुटबॉल की प्रतियोगिता होगी. इसमें अंडर 14, अंडर 17 और अंडर 19 आयु वर्ग में प्रतियोगिता करायी जायेगी. जिलास्तरीय प्रतियोगिता में चयनित खिलाड़ी ही राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे. जिले में बहुत जल्द ही राज्यस्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन होगा. इसमें बालक व बालिका वर्ग की अलग-अलग प्रतियोगिता होगी. बताया गया कि प्रतियोगिता में राज्य के 28 जिलों के करीब 1500 खिलाड़ी भाग लेंगे. राज्यस्तरीय प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिए जिलाधिकारी ने उपसमितियों का गठन करने और आयोजन को सफल बनाने का निर्देश पदाधिकारियों को दिया.
बैठक में डीडीसी दयानंद मिश्र, सदर एसडीओ शैलेश कुमार दास, ओएसडी देवेंद्र प्रताप शाही, डीइओ अशोक कुमार, राजेश्वर प्रसाद राज, हेडमास्टर मित्रानंद आर्य, राजेंद्र पांडेय व शिक्षा विभाग के कई पदाधिकारी शामिल हुए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें