Advertisement
दोस्त की बहन पर थी नजर, खाने में दिया जहर
कृष्णा शाही हत्याकांड. पुलिस ने सात घंटे के अंदर हाइप्रोफाइल केस का किया खुलासा गोपालगंज : भाजपा नेता हत्याकांड में पुलिस ने कई तथ्यों पर जांच करने के बाद खुलासा किया है. पुलिस के मुताबिक भाजपा नेता कृष्णा शाही का आदित्य राय करीबी दोस्त था. अक्सर दोनों साथ में ही रहते थे. भाजपा नेता की […]
कृष्णा शाही हत्याकांड. पुलिस ने सात घंटे के अंदर हाइप्रोफाइल केस का किया खुलासा
गोपालगंज : भाजपा नेता हत्याकांड में पुलिस ने कई तथ्यों पर जांच करने के बाद खुलासा किया है. पुलिस के मुताबिक भाजपा नेता कृष्णा शाही का आदित्य राय करीबी दोस्त था. अक्सर दोनों साथ में ही रहते थे. भाजपा नेता की दोस्त की बहन पर नजर थी.
आदित्य को इस हरकत की जानकारी पहले से नहीं थी. पुलिस के समक्ष दिये बयान में उसने कहा कि 15-20 दिन पहले बहन के साथ हो रही गतिविधियों की उसे जानकारी हुई. अक्सर कृष्णा शाही मांझा गांव में आदित्य के घर आते-जाते थे. भाजपा नेता का बॉडीगार्ड हरकत देख अलग हो जाते थे. आदित्य ने इज्जत और प्रतिष्ठा को देख कर जहर देकर हत्या करने का कदम उठाया था. पिछले कई दिनों से आदित्य ने हत्या करने का प्लान बना रहा था. श्राद्धकर्म के दिन आदित्य को बेहतर मौका मिला और उसने खाना की सब्जी में जहर देकर हत्या कर दी.
वहीं, कृष्णा शाही की हत्या के बाद बदले की भावना प्रबल होने की आशंका जतायी जा रही है. आदित्य और उसके परिवार को खतरा बढ़ सकता है. हालांकि पुलिस के वरीय अधिकारी इस पूरे घटनाक्रम पर नजर रख रहे हैं. गुरुवार को पुलिस कप्तान के पास प्रेसवार्ता के लिए आदित्य को जब लाया गया, तो सुरक्षा कड़ी थी. गिरफ्तार आदित्य राय को कड़ी सुरक्षा के बीच कोर्ट में प्रस्तुत करने के बाद मंडल कारा भेजा गया.
कृष्णा शाही की पहल पर खुला था स्वदेशी प्रशिक्षण केंद्र
भाजपा नेता कृष्णा शाही ने अपने प्रभाव व पहुंच की बदौलत आदित्य राय के लिए बड़कागांव में स्वदेशी प्रशिक्षण केंद्र खोल रखा था. इसका संचालन स्वयं आदित्य करता था. गत 30 अप्रैल को मानव शृंखला के दिन केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बड़कागांव पहुंच कर स्वदेशी प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन किया था.
पूरे कारोबार की बागडोर आदित्य राय संभाल रहे थे. इस कारोबार में युवाओं को प्रशिक्षण देकर कैंपस सलेक्शन तक की व्यवस्था थी. इस घटना के बाद स्वदेशी प्रशिक्षण केंद्र में ताला लटका हुआ है.
फुलवरिया . भाजपा नेता कृष्णा शाही की हत्या के मामले में फुलवरिया थाने की पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है. हथुआ थाने के चैनुपर गांव निवासी मृतक के बड़े उमेश शाही ने कुचायकोट के जदयू विधायक अमरेंद्र कुमार उर्फ पप्पू पांडेय सहित छह लोगों को नामजद आरोपित बनाया है.
उमेश शाही ने दर्ज प्राथमिकी में आरोप लगाया है कि साजिश के तहत कुख्यात सतीश पांडेय, इनके पुत्र जिला पर्षद के चेयरमैन मुकेश पांडेय, विधायक अमरेंद्र कुमार उर्फ पप्पू पांडेय, चैनपुर गांव के निवासी यसवंत राय, सुशील उर्फ राजन तथा आदित्य राय ने अपने परिवार वालों के साथ मिल कर जहर देकर हत्या की है.
हत्या के बाद कुएं में शव को फेंका गया था. प्राथमिकी में पुलिस ने आदित्य के पूरे परिवार को अज्ञात आरोपित के रूप में अभियुक्त बनाया है. फुलवरिया पुलिस ने कांड संख्या 149/17 दर्ज करते हुए भादवि के तहत धारा 302, 201, 328 तथा 120 बी लगायी है. पुलिस अधीक्षक रविरंजन कुमार ने इस संबंध में कहा कि मामले का अनुसंधान किया जा रहा है. मृतक के भाई ने आरोप लगाया है. वैसे हत्याकांड के मुख्य आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है.
मुझे कुछ नहीं बोलना है : विधायक
जदयू विधायक अमरेंद्र कुमार उर्फ पप्पू पांडेय ने कहा कि मैं या मेरे परिवार के लोग इस मामले में कुछ नहीं बोलेंगे. मुझे कानून और प्रशासन पर पूरा भरोसा है.
गोपालगंज . कृष्णा शाही की हत्या के दूसरे दिन शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल में लाया गया. जहर देकर हत्या करने का आरोप था. सिविल सर्जन डॉ मधेश्वर प्रसाद शर्मा ने पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल टीम का गठन किया था. मेडिकल टीम में सदर अस्पताल के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ केप्टन एसके झा, डॉ मुकेश कुमार तथा डॉ आरके सिंह शामिल थे.
इनके साथ जिला स्वास्थ्य प्रबंधक अरविंद कुमार झा भी पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे थे. सुरक्षा के बीच डॉक्टरों ने भाजपा नेता के शव का पोस्टमार्टम किया. पोस्टमार्टम के बाद बिसरा रिपोर्ट को अलख डब्बा में रखा गया. बिसरा रिपोर्ट जांच के लिए लैब में भेजी जायेगी. बिसरा रिपोर्ट आने के बाद यह स्पष्ट हो जायेगा कि हत्या के लिए कौन-सा जहर का इस्तेमाल किया गया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement