Advertisement
जेइ के खिलाफ प्रपत्र क गठित करने का निर्देश
राजस्व वसूली में लक्ष्य से काफी कम उपलब्धि को लेकर हुई कार्रवाई गोपालगंज : कार्य में लापरवाही को लेकर पंचदेवरी प्रखंड के बिजली कंपनी के जेइ के खिलाफ प्रपत्र क गठित किया जायेगा. समाहरणालय में सोमवार को जिलाधिकारी राहुल कुमार की अध्यक्षता में बिजली कंपनी के कार्यों की समीक्षा बैठक हुई, जिसमें राजस्व वसूली की […]
राजस्व वसूली में लक्ष्य से काफी कम उपलब्धि को लेकर हुई कार्रवाई
गोपालगंज : कार्य में लापरवाही को लेकर पंचदेवरी प्रखंड के बिजली कंपनी के जेइ के खिलाफ प्रपत्र क गठित किया जायेगा.
समाहरणालय में सोमवार को जिलाधिकारी राहुल कुमार की अध्यक्षता में बिजली कंपनी के कार्यों की समीक्षा बैठक हुई, जिसमें राजस्व वसूली की समीक्षा में पाया गया कि निर्धारित लक्ष्य 11.49 करोड़ रुपये की जगह महज 5.38 करोड़ रुपये वसूली की गयी है. वहीं, पंचदेवरी की उपलब्धि लक्ष्य से काफी कम है. राजस्व वसूली में लापरवाही को लेकर डीएम ने पंचदेवरी के कनीय अभियंता के विरुद्ध प्रपत्र क गठित करने का निर्देश दिया.
इसके अलावा डीएम ने राजस्व वसूली तेज करने व लक्ष्य को पूरा करने का निर्देश दिया. समीक्षा में यह भी पाया गया कि बीपीएल व एपीएल को सर्वेक्षण के बाद मुफ्त बिजली कनेक्शन देना है, लेकिन कुछ सूत्रों से प्राप्त सूचना के अनुसार कनेक्शन देने में बिचौलियों द्वारा अवैध राशि की वसूली की जा रही है.
डीएम ने ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया. बैठक में कार्यपालक अभियंता सौरभ कुमार, कार्यपालक अभियंता प्रोजेक्ट प्रदीप कुमार, सहायक अभियंता जितेन्द्र कुमार, अभिषेक प्रेम व मुकेश रमण सहित कई कनीय अभियंता शामिल हुए.जिले के किसानों को कृषि कार्य के लिए बिजली सप्लाइ की विशेष सुविधा दी जायेगी. सरकार ने निर्देश दिया है कि कृषि कार्य के लिए अलग से फीडर निकाल कर बिजली आपूर्ति सुनिश्चित की जाये. इसको लेकर इच्छुक किसान बिजली कंपनी के कार्यालयों में आवेदन दे सकते हैं.
56 गांव जुड़ेंगे बिजली से : जिले में हुए पिछले साल सर्वे के अनुसार बिजली से वंचित कुल 1411 गांव थे. इसमें से 1355 गांवों में बिजलीकरण कार्य पूरा कर लिया गया है.
शेष बचे 56 गांवों में इस माह में ही बिजलीकरण कार्य पूर्ण हो जायेगा. डीएम ने हथुआ सीओ को पावर सब-स्टेशन के लिए चिह्नित जमीन का एनओसी देने का निर्देश भी दिया है.
चलेगा छापेमारी अभियान : डीएम ने बिजली कंपनी के अधिकारियों को निर्देश दिया कि बिजली चोरी रोकने और बड़े बकायेदारों का कनेक्शन काट कर उचित कार्रवाई करने के लिए विशेष छापेमारी अभियान चलाया जाये. इसके लिए अधिकारियों की अलग-अलग टीम बना कर छापेमारी की जाये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement