गोपालगंज : अब बिना रजिस्ट्रेशन नावों का संचालन नहीं होगा. नाव दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने को लेकर परिवहन विभाग के द्वारा सख्त कदम उठाया गया है. इसको लेकर नाव के निबंधन की कार्ययोजना भी तैयार की गयी है. साथ ही डीएम राहुल कुमार के द्वारा सीओ बैकुंठपुर, सिधवलिया, मांझा, गोपालगंज, कुचायकोट तथा मोटरयान निरीक्षक गोपालगंज को आदेश दिया गया है
कि अंचलवार आयोजित होनेवाले नाव निबंधन शिविर में निबंधन योग्य नावों की पूर्ण संख्या एवं आवश्यक कागजात अनुमंडल पदाधिकारी के कार्यालय में मुहैया कराएं, ताकि उनका निबंधन किया जा सके. वहीं, निबंधित नावों का ब्योरा जिला परिवहन कार्यालय में मुहैया कराएं, ताकि निबंधित नावों की सूचना से परिवहन विभाग को अवगत कराया जा सके.