बैकुंठपुर : थाने के बनकट्टी गांव के समीप स्टेट हाइवे-90 पर हुई सड़क दुर्घटना में घायल पिपरा गांव निवासी कमरुद्दीन मियां की 35 वर्षीया पत्नी मैरून खातून की मौत इलाज के दौरान गोरखपुर में हो गयी. बताया जा रहा है कि मृतका अपने मायके सिधवलिया थाने के सुपौली गांव से ससुराल इसी थाने के पिपरा गांव के लिए आ रही थी.
तभी स्टेट हाइवे-90 पर बाइक चालक संतुलन खो बाइक सहित गिर पडा, जिससे बाइक के पीछे बैठी मैरून खातून अपने दुधमुंहे बच्चे के साथ सड़क पर गिर पड़ी. स्थानीय लोगों ने उसे एंबुलेंस से सरकारी अस्पताल में भरती कराया, जहां डाॅक्टरों ने उसे प्राथमिक उपचार के बाद तत्काल सदर अस्पताल गोपालगंज रेफर कर दिया था. गंभीर हालत को देखते हुए गोपालगंज सदर अस्पताल के डॉक्टरों ने भी बेहतर इलाज के लिए मैरून को मेडिकल कॉलेज अस्पताल गोरखपुर रेफर कर दिया.
गोरखपुर में ही इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. हालांकि अपनी मां के साथ गोद से गिरे मासूम को हल्की चोट आयी, मगर वह सुरक्षित है. महिला की इलाज के दौरान हुई मौत की सूचना मिलते ही परिजनों बीच कोहराम मच गया.