गया.
सीयूएसबी को शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए 18 स्नातक (यूजी) कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए एक लाख से अधिक आवेदन प्राप्त हुए हैं. पीआरओ) मोहम्मद मुदस्सीर आलम ने बताया कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) द्वारा साझा किये आंकड़ों के अनुसार, सीयूएसबी को अपने पांच एकीकृत यूजी पाठ्यक्रमों और 13 नये शुरू किये गये एकीकृत यूजी-पीजी पाठ्यक्रमों के लिए रिकॉर्ड नंबर में एक लाख दो हजार 343 आवेदन प्राप्त हुए हैं. विश्वविद्यालय ने 638 सीटों के लिए आवेदन आमंत्रित किया है , जिसमें बीए एलएलबी में 132 सीटें, बीबीए एलएलबी में 60 सीटें, बीएससी एग्रीकल्चर में 60 सीटें, बीए बीएड में 63 सीटें, बीएससी बीएड में 63 सीटें हैं. इसके साथ – साथ 13 नये इंटीग्रेटेड यूजी – पीजी पाठ्यक्रमों के प्रत्येक विषय में 20 सीटें निर्धारित हैं. सीयूएसबी के कुलपति प्रो कामेश्वर नाथ सिंह ने देश भर के अभ्यर्थियों से इतनी संख्या में मिले आवेदनों पर प्रसन्नता व्यक्त की है. कुलपति ने कहा कि विश्वविद्यालय परिवार के लगातार प्रयासों से जनता के बीच सीयूएसबी की धारणा और लोकप्रियता बढ़ती जा रही है. शैक्षणिक उत्कृष्टता और निरंतर अच्छे प्रदर्शन के साथ-साथ, नैक से मिले ए प्लस प्लस ग्रेडिंग और यूजीसी से केटेगरी वन विश्वविद्यालय का अनुमोदन भी आवेदनों की संख्या में वृद्धि के पीछे अन्य प्रमुख कारक हैं. आवेदनों की संख्या का विवरण साझा करते हुए सीयूएसबी के परीक्षा नियंत्रक (सीओई) डॉ शांति गोपाल पाइन ने बताया कि चार वर्षीय बीएससी (ऑनर्स) एग्रीकल्चर में एडमिशन के लिए रिकॉर्ड संख्या में 31368 उम्मीदवारों ने आवेदन किया है. इसके बाद पांच वर्षीय इंटीग्रेटेड बीए एलएलबी (ऑनर्स) के लिए आवेदकों की संख्या 12002 है. चार वर्षीय इंटीग्रेटेड बीए बीए के लिए 7672, चार वर्षीय इंटीग्रेटेड बीएससी बीएड के लिए 9842 व पांच वर्षीय इंटीग्रेटेड बीबीए एलएलबी के लिए 4834 आवेदन प्राप्त हुए हैं . उप कुलसचिव (शैक्षणिक) कुमार कौशल ने कहा कि प्रवेश प्रक्रिया से संबंधित विवरण विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.cusb.ac.in पर उपलब्ध है.