गया/फतेहपुर. गया-कोडरमा रेलखंड स्थित पहाड़पुर स्टेशन पर शनिवार की सुबह पटना-रांची जनशताब्दी एक्सप्रेस का इंजन फेल हो गया. घटना के कारण करीब चार घंटे तक ट्रेन पहाड़पुर स्टेशन पर फंसी रही. वहीं पटना-रांची वंदे भारत एक्सप्रेस भी पहाड़पुर स्टेशन के आउटर के पास करीब दो घंटे तक खड़ी रही. घटना के समय ड्यूटी पर तैनात स्टेशन मैनेजर राजेश कुमार ने बताया कि सुबह 8:48 में अपने निर्धारित समय पर ट्रेन पहाड़पुर स्टेशन पर रूकी. इसके बाद जैसे ही गंतव्य की ओर जाने के लिए लोको पायलट ने ट्रेन को बढ़ाने का प्रयास इंजन आगे नहीं बढ़ सका. काफी प्रयास करने के बाद सफलता नहीं मिली तो पायलट के द्वारा 8:52 में समस्या की सूचना पहाड़पुर स्टेशन को दी गयी. उसके बाद इंजन की जांच की गयी. जांच में इंजन का पहिया जाम मिला. घटना की सूचना रेलवे के वरीय अधिकारियों को दी गयी. परिचालन को सुचारू करने के लिए दूसरे इंजन को गझंडी से मांगा कर पहले ट्रेन को मेन लाइन से डाउन लूप में लाया गया. उसके बाद 10 : 30 में वंदे भारत एक्सप्रेस को पास कराया गया. वहीं 12:20 में जनशताब्दी एक्सप्रेस को रांची के लिए रवाना किया गया. इंजन फेल होने के बाद करीब चार घंटे पर कई ट्रेनों का परिचालन बाधित रहा. वहीं गया रेलवे स्टेशन से कोडरमा की ओर जानेवाली भी ट्रेनें जहां-तहां खड़ी रहीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है