26.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Gaya Vidhan Sabha Chunav : 1990-2010 तक लगातार दूसरे स्थान पर मुस्लिम प्रत्याशी का रहा कब्जा, शुरू से निर्वाचित रहे इस पार्टी के प्रत्याशी

Bihar Election 2020, Gaya vidhan sabha 1990-2015, Full Details, Party, candidate Performance in chunav : गया शहर विधानसभा सीट पर वर्ष 1990 से 2010 तक दूसरे स्थान पर मुस्लिम प्रत्याशियों का लगातार कब्जा रहा है. इस विधानसभा सीट पर 1990 से लगातार बीजेपी के प्रत्याशी डॉ प्रेम कुमार निर्वाचित होते रहे हैं.

Bihar Election 2020, Gaya vidhan sabha 1990-2015, Full Details, Party, candidate Performance in chunav : गया शहर विधानसभा सीट पर वर्ष 1990 से 2010 तक दूसरे स्थान पर मुस्लिम प्रत्याशियों का लगातार कब्जा रहा है. इस विधानसभा सीट पर 1990 से लगातार बीजेपी के प्रत्याशी डॉ प्रेम कुमार निर्वाचित होते रहे हैं.

वर्ष 1990 में विधान सभा चुनाव का हाल
Undefined
Gaya vidhan sabha chunav : 1990-2010 तक लगातार दूसरे स्थान पर मुस्लिम प्रत्याशी का रहा कब्जा, शुरू से निर्वाचित रहे इस पार्टी के प्रत्याशी 7

वर्ष 1990 में बीजेपी के प्रत्याशी प्रेम कुमार को 27816 की तुलना में सीपीआई के शकील अहमद को 22856 मत प्राप्त हुए थे. तीसरे स्थान पर कांग्रेस के जय कुमार को 15675, निर्दलीय प्रत्याशी प्रमोद सिंह को 12323 व जनता दल की प्रत्याशी सुशीला सहाय को 8591 मत प्राप्त हुए थे.

Also Read: Bihar Elections, Flashback : 2015 के विस चुनाव में कितनों का हुआ था जमानत जब्त ? कुल कितनी महिलाएं व पुरुष थे मैदान में, देखें ग्राफिक्स स्टोरी वर्ष 1995 में गया विधानसभा क्षेत्र का हाल
Undefined
Gaya vidhan sabha chunav : 1990-2010 तक लगातार दूसरे स्थान पर मुस्लिम प्रत्याशी का रहा कब्जा, शुरू से निर्वाचित रहे इस पार्टी के प्रत्याशी 8

वर्ष 1995 में बीजेपी के प्रेम कुमार को 33705, सीपीआई के मसूद मंजर को 26594, कोंग्रेस के जय कुमार को 23076, निर्दलीय प्रत्याशी प्रमोद सिंह को 3461 व बसपा के रमेश कुमार को 767 मत प्राप्त हुए थे.

Also Read: Bihar Election : कुल कितनी बार लगा राज्य में राष्ट्रपति शासन, किस मुख्यमंत्री के सिर कितनी बार सजा ताज ? वर्ष 2000 में गया विधान सभा चुनाव क्षेत्र की स्थिति
Undefined
Gaya vidhan sabha chunav : 1990-2010 तक लगातार दूसरे स्थान पर मुस्लिम प्रत्याशी का रहा कब्जा, शुरू से निर्वाचित रहे इस पार्टी के प्रत्याशी 9

वर्ष 2000 में भाजपा के प्रेम कुमार को 37264, सीपीआई के मसूद मंजर को 35205, आरजेडी के जय कुमार को 13423, निर्दलीय प्रत्याशी राजेश बली को 4383 व जय नारायण को 4286 वोट प्राप्त हुए थे.

Also Read: Bihar Election, Flashback : जानें 1967 के बाद कब-कब बनी गठबंधन वाली सरकार ? 2000 के बाद कोई भी सरकार बिना गठबंधन की नहीं वर्ष 2005 में गया विधान सभा क्षेत्र का हाल
Undefined
Gaya vidhan sabha chunav : 1990-2010 तक लगातार दूसरे स्थान पर मुस्लिम प्रत्याशी का रहा कब्जा, शुरू से निर्वाचित रहे इस पार्टी के प्रत्याशी 10

वर्ष 2005 में बीजेपी के प्रेम कुमार को 42967, सीपीआई के मसूद मंजर को 22380, बसपा के ललिता देवी को 5456, कांग्रेस के डॉ भीम सिंह को 5410 व निर्दलीय प्रत्याशी अखौरी ओंकारनाथ को 5326 मत प्राप्त हुए थे.

Also Read: Bihar Vidhan Sabha Chunav Itihas : पिछले चुनाव में भाग्य आजमाने उतरे थे 159 छोटी-बड़े राजनीतिक दल, 2005-15 तक बढ़ गये 100 दल गया विधान सभा चुनाव 2010 का हाल
Undefined
Gaya vidhan sabha chunav : 1990-2010 तक लगातार दूसरे स्थान पर मुस्लिम प्रत्याशी का रहा कब्जा, शुरू से निर्वाचित रहे इस पार्टी के प्रत्याशी 11

वर्ष 2010 में बीजेपी के प्रेम कुमार को 55618, सीपीआई के जलालुद्दीन अंसारी को 27201, निर्दलीय प्रत्याशी अखौरी ओंकारनाथ को 7664, एलजेपी के राजकुमार प्रसाद को 4098 व बसपा के मनोरंजन कुमार पाठक को 1356 मत प्राप्त हुए थे.

गया विधान सभा चुनाव 2015 का हाल
Undefined
Gaya vidhan sabha chunav : 1990-2010 तक लगातार दूसरे स्थान पर मुस्लिम प्रत्याशी का रहा कब्जा, शुरू से निर्वाचित रहे इस पार्टी के प्रत्याशी 12

वर्ष 2015 में बीजेपी के प्रेम कुमार को 66891, कांग्रेस के प्रिय रंजन को 44102, निर्दलीय प्रत्याशी राजकुमार को 7170, सीपीआई के मसूद मंजर को 2363 व निर्दलीय प्रत्याशी शशि किशोर को 2255 वोट मिले थे.

Posted By : Sumit Kumar Verma

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें