गया: गया जिले में अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में पांच लोगों की मौत हो गयी और तीन लोग घायल हो गये. सभी शवों को मेडिकल कॉलेज अस्पताल में पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया गया. उधर, पुलिस ने सभी मामलों में प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.
सिविल लाइंस थाने के रामसागर तालाब-नयी सड़क पर सूर्य मंदिर के पास सोमवार को हुई सड़क दुर्घटना में सिजुआर स्टेट के मैनेजर 44 वर्षीय सत्येंद्र कुमार सिन्हा की मौत हो गयी. राजन सिजुआर ने बताया कि टिकारी अनुमंडल के पंचानपुर के रहनेवाले विद्यासागर प्रसाद के बेटे सत्येंद्र कुमार सिन्हा होली के दौरान अपने एक मित्र से मुलाकात कर पैदल अपने आवास की ओर जा रहे थे, तभी नादरागंज की ओर से तेज गति से आ रही एक मोटरसाइकिल की चपेट में आ गये. मोटरसाइकिल चालक को पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया गया. सिविल लाइंस इंस्पेक्टर ओमप्रकाश ने बताया कि मोटरसाइकिल सवार की पहचान कोयरीबाड़ी के रहनेवाले केशु महतो के रूप में हुई है. प्राथमिकी के बाद उसे न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया.
खिजरसराय प्रतिनिधि के अनुसार, मानपुर-खिजरसराय मुख्य पथ पर स्थित यशवंत उच्च विद्यालय के समीप शनिवार को एक अनियंत्रित वाहन की चपेट में आकर लोदीपुर पंचायत के बैजनाथपुर गांव के 45 वर्षीय राम प्रवेश चौहान की मौत हो गयी. उधर, रामप्रवेश की मौत की खबर मिलते ही स्थानीय लोगों ने घटनास्थल पर गया-इस्माइलपुर मुख्य पथ को जाम कर दिया. मौके पर पहुंचे खिजरसराय थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने मुआवजे के लिए बीडीओ श्रुति कुमारी से मोबाइल फोन पर बात की. बीडीओ के आश्वासन पर लोगों ने सड़क से जाम हटाया.
आमस प्रतिनिधि के अनुसार, आमस थाने के पास शनिवार को दो वाहनों की आमने-सामने की टक्कर में पंजाब के रहनेवाले गुरप्रीत सिंह की मौत हो गयी, जबकि दो लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. घायलों को अस्पताल में भरती कराया गया. कोयला लदा एक ट्रक धनबाद से वाराणसी की ओर जा रहा था. आमस थानाध्यक्ष ने बताया कि इस दुर्घटना को लेकर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
डोभी प्रतिनिधि के अनुसार, थाना क्षेत्र में सोमवार को अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में दो लोगों की मौत हो गयी, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. डोभी-गया मार्ग पर करमौनी गांव के समीप मानसीडीह गांव के निवासी सिबिया देवी को सड़क पार करने के दौरान गया के ओर से तेज गति से आ रहे ट्रक ने कुचल दिया. वहीं, चतरा मोड़ के समीप अज्ञात गाड़ी ने मोटरसाइकिल सवार बांकेबाजार थाना क्षेत्र के जुरी गांव निवासी अरुण व सोम कुमार को टक्कर मार दी. इससे अरुण कुमार की मौत हो गयी व सोम कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल को मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भरती कराया है.