गया : रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा ने गुरुवार को बिहार में गया रेलवे स्टेशन पर एक नवनिर्मित फुट ओवरब्रिज, विस्तारित प्लेटफॉर्म संख्या आठ व नौ तथा अत्याधुनिक सुविधायुक्त एक डीलक्स शौचालय का उद्घाटन किया. इस दौरान वीडियो कॉन्फरेंसिंग के माध्यम से रिमोट के जरिये उन्होंने डेहरी-ऑन-सोन स्टेशन के एक एलिवेटेड प्लेटफॉर्म (ऊंचा कराये गये प्लेटफॉर्म) का भी उद्घाटन किया. इस अवसर परमनोज सिन्हा ने कहा कि बिहार ने देश को कई रेल मंत्री दिया है. पर, दुर्भाग्य की बात है कि रेलवे का यहां जिस तरह विकास होना चाहिए था, वह नहीं हो सका. जो कुछ हुआ, वह उम्मीद से काफी कम है.
बिहार से रेलमंत्री बने नेताओं पर कटाक्ष करते हुए मनोज सिन्हा ने यह जताने की कोशिश की कि अगर पूर्व रेलमंत्रियों ने ध्यान दिया होता, तो रेलवे से जुड़ी सुविधाओं के मामले में बिहार की भी अपनी जगह होती. हालांकि, उन्होंने इस मसले को और तूल दिये बिना अपने संबोधन को आगे बढ़ाते हुए कहा कि गया एक महत्वपूर्ण पर्यटनस्थल है. यहां निश्चित तौर पर अंतरराष्ट्रीय स्तर की सुविधाएं होनी चाहिए और यह भी कि ऐसी सुविधाएं यहां मुहैया करायी जायेंगी.
उल्लेखनीय है कि बिहार से डॉ. रामसुभग सिंह, ललितनारायण मिश्र, केदारनाथ पांडेय, जॉर्ज फर्नांडीस, रामविलास पासवान, लालू प्रसाद व नीतीश कुमार सरीखे नेताओं को बतौर रेल मंत्री अतीत में रेल मंत्रालय को नेतृत्व देने का अवसर मिला था.