गया: निर्वाचन आयोग ने लोकसभा चुनाव को लेकर जिले के अधिकारियों को कई निर्देश दिया है. इसके तहत मतदाताओं को डराने-धमकाने वाले समूहों की पहचान करने, वैसे गांवों की पहचान करने जहां मतदाताओं को मतदान करने से रोके जाने की संभावना हो, इसकी जानकारी मांगी गयी है.
निर्वाचन आयोग ने यह भी पूछा है कि चुनाव में समस्या पैदा करने वाले लोगों की पहचान की जाये व ऐसे लोगों के विरुद्ध निरोधात्मक कार्रवाई की जाये.
आयोग ने उक्त विषयकों पर कार्रवाई करते हुए एक सप्ताह पहले इसकी जानकारी व मानचित्र निर्वाचन आयोग, पटना को भेजे जाने का निर्देश दिया है. इसके लिए वरीय पुलिस अधीक्षक, एसडीओ व थानाध्यक्षों को टास्क दिया गया है.