गया : कोतवाली पुलिस ने देर शाम काले रंग की सफारी से शराब की तस्करी व होम डिलिवरी कर रहे एक युवक को बाटा मोड़ से गिरफ्तार कर लिया. उसके कब्जे से अंगरेजी शराब की आठ बोतलें बरामद की गयी हैं. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.कोतवाली थाना इंस्पेक्टर अजय कुमार ने बताया कि मंगलवार की देर शाम बाटा मोड़ पर पुलिस टीम द्वारा चेकिंग की जा रही थी. इस दौरान एक काले रंग की सफारी कार मौक से तेजी से निकलने लगी. इस पर पुलिस टीम को शक हुआ.
उस वाहन के चालक को गाड़ी रोकने का इशारा किया, पर उसने वाहन नहीं रोका. इस पर पुलिस उसके पीछे लग गयी. सड़क पर ट्रैफिक का दबाव होने की वजह से चालक भाग नहीं सका. पुलिस ने उसे स्टेशन के पास ही दबोच लिया. वाहन की तलाशी ली गयी तो उसमें से आठ बोतल अंगरेजी शराब बरामद हुई. पकड़े गये युवक ने अपनी पहचान राजीव बाटा मोड़ निवासी के रूप में दी है. लेकिन, पुलिस उसके द्वारा दी गयी जानकारी पर फिलहाल यकीन नहीं कर रही है.
उसकी पहचान के बाबत जांच की जा रही है. सूत्रों का कहना है कि देर शाम पकड़ा गया युवक दोपहर के वक्त से ही शहर के विभिन्न क्षेत्रों में शराब की डिलिवरी में लगा हुआ था. सूत्रों का यह भी कहना है कि भारी मात्रा में शराब की डिलिवरी शहर के विभिन्न ठिकानों पर की गयी है. खास बात यह भी है कि जिस सफारी कार से शराब की तस्करी की जा रही थी उस कार का फ्रंट, बैक व विंडो के शीशे पूरी तरह से ब्लैक थे.