वीसी ने कहा कि एमयू की विधायी संस्था (सीनेट, सिंडिकेट सहित विभिन्न कमेटियां) द्वारा लिये गये निर्णयों के आधार पर ही उनके मार्फत किसी तरह का निर्णय लिया जायेगा. प्रो अहसन गुरुवार को विश्वविद्यालय मुख्यालय पहुंचे, तो कर्मचारियों व पदाधिकारियों ने बुके स्वागत भेंट कर उनका स्वागत किया. वह सुबह करीब 11.10 बजे कुलपति कक्ष में पहुंचे. एफए आरबी दास, कुलसचिव प्रो एनके शास्त्री, शिक्षकेतर कर्मचारी संघ के अध्यक्ष अक्षय कुमार, महासचिव डॉ अमरनाथ पाठक व अन्य ने उनका स्वागत किया.
कुलपति प्रो अहसन ने कहा कि मगध विश्वविद्यालय से उनका पिछले 40 वर्षों से लगाव रहा है व स्टूडेंट्स, शिक्षक व कर्मचारियों की समस्याओं के समाधान के लिए सभी के सहयोग से आगे बढ़ा जायेगा. उन्होंने कहा कि सभी विश्वविद्यालय के परिवार हैं व आनेवाले दिनों में सभी तरह की समस्याओं को ठीक कर लिया जायेगा. इस अवसर पर पूर्व कुलपति प्रो कुसुम कुमारी सहित अन्य मौजूद थे.