7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जीजा-साली के रूप में हुई ट्रेन से कट कर मरे युवक-युवती की पहचान

घटना को घरवाले मान रहे हादसा गया : 22 मार्च की रात ईश्वर चौधरी हॉल्ट के नार्थ केबिन व आउटर सिगनल के बीच रेलवे पटरी के निकट से बरामद एक युवक व एक युवती के शव की शिनाख्त हो गयी है. मृतक शशिरंजन उर्फ पिंटू अतरी के कजूर का रहनेवाला था. मृतका पम्मी वजीरगंज के […]

घटना को घरवाले मान रहे हादसा

गया : 22 मार्च की रात ईश्वर चौधरी हॉल्ट के नार्थ केबिन व आउटर सिगनल के बीच रेलवे पटरी के निकट से बरामद एक युवक व एक युवती के शव की शिनाख्त हो गयी है. मृतक शशिरंजन उर्फ पिंटू अतरी के कजूर का रहनेवाला था. मृतका पम्मी वजीरगंज के मीरगंज की थी. दोनों रिश्ते में जीजा-साली थे. खास बात यह है कि मृतकों के परिजन उनकी मौत को एक हादसा मान रहे हैं. उनका कहना है कि उनकी मौत ट्रेन की चपेट में आने से हुई है. पुलिस घटना को संदेह की दृष्टि से देख रही है. रेल थानाध्यक्ष परशुराम सिंह ने कहा है कि बयान में मृतकों के परिजनों ने बताया है कि घटना के दिन पम्मी की
तबीयत खराब थी. पेट में दर्द की शिकायत थी. घरवालों की मरजी से ही शशिरंजन पम्मी को लेकर वजीरगंज स्टेशन से ट्रेन पकड़ कर गया रवाना हुआ था. पर, रास्ते में ईश्वर चौधरी हाल्ट के निकट ट्रेन से कट कर दोनों की मौत हो गयी. मौत संदेहास्पद लग रही है. गौरतलब है कि विगत बुधवार की रात करीब साढ़े आठ बजे रेल पुलिस ने ईश्वर चौधरी हाल्ट के निकट एक पुरुष व एक महिला का शव बरामद किया था. मरनेवालों की उम्र 30 से 35 वर्ष के बीच बतायी गयी है. शव बरामदगी के वक्त दोनों मृतकों के सिर व धड़ अलग-अलग थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें