27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उम्र में छोटे, पर हैं बड़े शातिर अपराधी

गया: कार सवार पीएनबी बैंक कर्मी से बोधगया थानाक्षेत्र के सिलौंजा से सटे बसाढ़ी गांव के निकट 25 लाख रुपये की रकम लूटनेवाले अपराधी की उम्र बेशक छोटी है, पर वे हैं शातिर व बड़े अपराधी. उनके अपराध का लंबा चौड़ा इतिहास है. हत्या, लूट डकैती, फायरिंग लेवी, के मुकदमे विभिन्न जिलों के थानों में […]

गया: कार सवार पीएनबी बैंक कर्मी से बोधगया थानाक्षेत्र के सिलौंजा से सटे बसाढ़ी गांव के निकट 25 लाख रुपये की रकम लूटनेवाले अपराधी की उम्र बेशक छोटी है, पर वे हैं शातिर व बड़े अपराधी. उनके अपराध का लंबा चौड़ा इतिहास है. हत्या, लूट डकैती, फायरिंग लेवी, के मुकदमे विभिन्न जिलों के थानों में दर्ज हैं. जिस अपराधी ने कार चालक को गोली मारी थी, वह हाल ही में जेल से छूट कर आया था. उसके खिलाफ पटना में गोविंद मित्रा के एक स्वर्ण व्यवसायी की हत्या करने का मुकदमा दर्ज है. इससे पहले भी उसने कई संगीन वारदात को अंजाम दिया है. यह जानकारी एसएसपी गरिमा मलिक ने पत्रकारवार्ता के दौरान दी.
उन्होंने बताया कि पकड़े गये सभी अपराधियों गया के मेडिकल थाना क्षेत्र में किराये के मकान में शरण ले रखी थी. बैंककर्मी से लूट की वारदात को अंजाम तक पहुंचाने के लिए वह बीते एक सप्ताह से रेकी कर रहे थे. उन्हें इस काम में लोकल लाइनर भी मदद कर रहा था. लोकल लाइनर की संख्या दो है. उनकी तलाश की जा रही है.

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपित राकेश कुमार हाल ही में जेल से छूटा है. इसके अलावा पकड़े गये अंकित कुमार ने कुछ वर्ष पूर्व रणवीर सेना के स्वयंभू ब्रह्ममेश्वर मुखिया की आरा में हुई हत्या के बाद पटना में मचाये गये उत्पात में अहम मुखिया निभायी थी. उस दौरान उसके खिलाफ पटना में मुकदमा दर्ज किया गया था और वह जेल भी गया था. इसके अलावा पिंटू उर्फ पप्पू यादव घोसी जहानाबाद का रहने वाला है.

उसके खिलाफ भी घोसी थाना में मुकदमा दर्ज है और वह जेल जा चुका है. इसके अलावा मोंटी और अमित कुमार दोनों ही संगीन अपराध में जेल जा चुके हैं. उन्होंने बताया कि आरोपित को पकड़ने वाली फतेहपुर व एसटीएफ की टीम को कैश रिवार्ड से नवाजा जा रहा है. उन्होंने बताया कि पकड़े गये आरोपितों के पास 17 मोबाइल, एक पिस्टल, दो देसी कट्टा, लूट में इस्तेमाल कार व लूटी गयी रकम बरामद की गयी है. इधर कोंच से पुलिस ने बैंक लूटपाट के एक लाइनर काे गिरफ्तार किया है. पकड़ा गया युवक सीता बिगहा गांव का मंडल यादव बताया जाता है. इसका रोल लूट की कार के आगे-आगे बाइक से चलना था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें