20 मार्च से नीमसेट के लिए आवेदन भी किया जाना है. छात्रों की समस्या सुनने के बाद कुलपति ने उन्हें बताया कि रिजल्ट तैयार करने वाली एजेंसी का भुगतान नहीं होने के कारण रिजल्ट उपलब्ध नहीं हो सका है,पर अगले 11 मार्च तक संबंधित एजेंसी द्वारा एमयू मुख्यालय को रिजल्ट उपलब्ध करा दिया जायेगा व इसके बाद जांच-पड़ताल कर परीक्षा परिणाम प्रकाशित कर दिये जायेंगे. कुलपति के आश्वासन के बाद छात्रों की टोली वापस लौट गयी. कुलपति से मिलने गया कॉलेज के रितेश, अमीत, अनंत, अनिमेष, अभिजीत, सुमित, रोशन, एएन कॉलेज पटना के अंकित व बीडी काॅलेज, पटना के गोलू कुमार सहित अन्य स्टूडेंट्स शामिल थे.
रिजल्ट के लिए वीसी से मिले स्टूडेंट्स
बोधगया : गया काॅलेज में बीसीए की पढ़ाई कर रहे स्टूडेंट्स की एक टोली बुधवार को कुलपति प्रो कुसुम कुमारी से मिल कर बीसीए द्वितीय वर्ष की परीक्षा परिणाम प्रकाशित कराने की मांग की. छात्रों का कहना था कि सितंबर 2016 में ही उनकी परीक्षा ले ली गयी थी, पर अब तक परीक्षा परिणाम प्रकाशित […]
बोधगया : गया काॅलेज में बीसीए की पढ़ाई कर रहे स्टूडेंट्स की एक टोली बुधवार को कुलपति प्रो कुसुम कुमारी से मिल कर बीसीए द्वितीय वर्ष की परीक्षा परिणाम प्रकाशित कराने की मांग की. छात्रों का कहना था कि सितंबर 2016 में ही उनकी परीक्षा ले ली गयी थी, पर अब तक परीक्षा परिणाम प्रकाशित नहीं किया गया है. इसके कारण दूसरे काॅलेजों यथा बीएचयू व अन्य में नामांकन लेने में समस्या खड़ी हो गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement