Advertisement
युवक की हत्या कर अबगीला पहाड़ी के खदान में फेंका शव
मानपुर: मुफस्सिल थाना क्षेत्र के अबगीला पहाड़ी के खदान में मंगलवार की सुबह एक युवक का शव बरामद किया गया. शव की पहचान नहीं हो सकी है. शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल अस्पताल भेज दिया. सूत्रों से प्राप्त जानकारी अनुसार युवक की उम्र लगभग 28 से 30 वर्ष […]
मानपुर: मुफस्सिल थाना क्षेत्र के अबगीला पहाड़ी के खदान में मंगलवार की सुबह एक युवक का शव बरामद किया गया. शव की पहचान नहीं हो सकी है. शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल अस्पताल भेज दिया. सूत्रों से प्राप्त जानकारी अनुसार युवक की उम्र लगभग 28 से 30 वर्ष के बीच है. चेहरे को ईंट-पत्थर से कूच दिया गया है. पैर भी टूटा हुआ है. वह ब्लू रंग का ट्रैक सूट पहने हुए है. पुलिस शव की शिनाख्त करने में लगी है. युवक का शव मिलने से काफी संख्या में लोग घटनास्थल पर जूट गये.
शव के पास नहीं मिले खून के धब्बे: स्थानीय लोगों ने बताया कि शव के पास खून के छींटे नहीं हैं. इससे लोगों में चर्चा है कि हत्या कर शव को ठिकाने लगाने के लिए खदान पर फेंक अपराधी फरार हो गया. शव कीचड़ से सना है. युवक की मौत संभवत: रात में हुई होगी, क्योंकि शव में कोई अकड़न नहीं थी.
हत्या या हादसा ?
सूत्रों के अनुसार युवक की हत्या कहीं दूसरे जगह की गयी व शव को ठिकाने लगाने के लिए पहाड़ के खदान में लाकर फेंक दिया. कुछ चर्चाएं हो रही हैं कि युवक पहाड़ी के चोटी बने मजार पर गया होगा, पैर फिसले के कारण पहाड़ी के खदान में आ गिरा होगा. पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच करने में लगी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement