27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंचायत उपचुनाव छोटा, लेकिन आसान नहीं

अंचलाधिकारी व थाना प्रभारी समन्वय बना कर करें तैयारी: डीएम लापरवाही या कोई घटना होने पर बीडीओ व थानाध्यक्ष होंगे जिम्मेवार गया : जिलाधिकारी कुमार रवि की अध्यक्षता पंचायत उप निर्वाचन, विधान परिषद, द्विवार्षिक निर्वाचन, लोक शिकायत अधिनियम व अवैध खनन तथा विधि व्यवस्था की समीक्षा की गयी. डीएम तल्ख तेवर में नजर आये. उन्होंने […]

अंचलाधिकारी व थाना प्रभारी समन्वय बना कर करें तैयारी: डीएम

लापरवाही या कोई घटना होने पर बीडीओ व थानाध्यक्ष होंगे जिम्मेवार
गया : जिलाधिकारी कुमार रवि की अध्यक्षता पंचायत उप निर्वाचन, विधान परिषद, द्विवार्षिक निर्वाचन, लोक शिकायत अधिनियम व अवैध खनन तथा विधि व्यवस्था की समीक्षा की गयी. डीएम तल्ख तेवर में नजर आये. उन्होंने अंचलाधिकारी व थाना प्रभारियों को चुनाव शांति पूर्वक कराने का निर्देश दिया़ कहा कि पंचायत उप निर्वाचन छोटा चुनाव है, लेकिन स्थानीय संलिप्तता के कारण आसान नहीं है. पुख्ता तैयारी के साथ अंचलाधिकारी व थाना प्रभारी समन्वय बना कर चुनाव कराएं.
आनेवाले दिनों में दो निर्वाचन सामने हैं. चुनाव 28 फरवरी को होगा. पहला पंचायत उप निर्वाचन व दूसरा बिहार विधान परिषद के द्विवार्षिक निर्वाचन के तहत स्नातक व शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र का चुनाव होना है. पंचायत उप निर्वाचन 11 प्रखंडों में 87 वार्ड सदस्य व पंच पदों के लिए 28 फरवरी को मतदान होगा. नगर व मानपुर प्रखंड में सात बजे सुबह से शाम चार बजे तक व शेष प्रखंडों में मतदान सात बजे सुबह से तीन बजे अपराह्न तक होगा. मतगणना दो मार्च को होगा. उन्होंने पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों को बताया कि कोई भी प्रत्याशी अपने वाहन पर प्रचार-प्रसार नहीं करेंगे. विधि व्यवस्था में कोई घटना घटती है,
तो प्रखंड विकास पदाधिकारी व थाना प्रभारी जिम्मेवार होंगे. वरीय पुलिस अधीक्षक ने कहा कि यदि पंचायत उप निर्वाचन में किसी प्रकार की विधि व्यवस्था की समस्या हुई, तो इसे गंभीरता से लिया जायेगा़ आशंका व संभावनाओं को देखते हुए 107 की कार्रवाई करें. अवैध शस्त्रों व शराब के विरुद्ध सघन छापेमारी करायें. संवदेनशील व अति संवेदनशील मतदान केंद्रों पर विधि व्यवस्था के लिए पारा मिलिटरी बलों से समन्वय बनाये रखें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें