7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टंकी बन गयी, पर नहीं मिल रहा पानी

परेशानी. पानी के इंतजाम में गुजर जाता है दिन रामशिला पहाड़ी मुहल्ले के 200 घरों में गहराया पेयजल संकट गया : नगर निगम वार्ड नंबर छह के रामशिला पहाड़ी मुहल्ले में दो माह से वाटर सप्लाइ बंद है. लगभग 200 घरों के लोग पहाड़ी के नीचे से पानी ढोकर ले जाने को मजबूर हैं. हर […]

परेशानी. पानी के इंतजाम में गुजर जाता है दिन

रामशिला पहाड़ी मुहल्ले के 200 घरों में गहराया पेयजल संकट
गया : नगर निगम वार्ड नंबर छह के रामशिला पहाड़ी मुहल्ले में दो माह से वाटर सप्लाइ बंद है. लगभग 200 घरों के लोग पहाड़ी के नीचे से पानी ढोकर ले जाने को मजबूर हैं. हर स्तर पर शिकायत के बाद भी अब तक जलापूर्ति शुरू नहीं की जा सकी. लोगों ने बताया कि यहां वाटर सप्लाइ के लिए विभाग ने एक टंकी बनायी है. धोबिया घाट जलापूर्ति केंद्र से टंकी में पानी भरा जाता है. कुछ लोगों ने आपसी रंजिश के कारण नगर निगम में लिखित शिकायत कर दी कि टंकी की हालत खराब हो गयी है.
इसके कारण कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है. उसके बाद नगर निगम ने टंकी में पानी भरना ही बंद कर दिया है. गौरतलब है कि धोबिया घाट जलापूर्ति केंद्र से टंकी तक ले जाया गया राइजिंग पाइप में अवैध रूप से कनेक्शन ले लिया गया है. इसके कारण कभी विभाग के माध्यम से टंकी भरने का प्रयास किया भी जाता है, तो राइजिंग पाइप में कनेक्शन के कारण प्रेशर कम होने के कारण टंकी तक पानी नहीं पहुंच पाता है. राइजिंग पाइप से कनेक्शन हटाने का मामला कई बार बोर्ड की बैठक में उठ चुका है. लेकिन, इस पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं हो सकी है. इधर, रामशिला पातालेश्वर महादेव सोमवारी शिव शृंगार समिति के अध्यक्ष मिलिंद गिरी ने जिलाधिकारी व नगर आयुक्त को पत्र देकर जलापूर्ति व्यवस्था करने की मांग की है.
क्या कहते हैं इंजीनियर
रामशिला पहाड़ी पर बनी टंकी में पानी भरने के लिए धोबिया घाट जलापूर्ति केंद्र में 50 हॉर्स पावर की मोटर लगानी होगी. इसके लिए नगर आयुक्त ने पहल की है. वर्तमान बोरिंग पाइप में हर रोज असामाजिक तत्व जूट का बोरा डाल देते हैं व लोहे के रॉड से एस बैंड पाइप में छेद कर देते हैं. जल्द ही इस समस्या को दूर कर लिया जायेगा.
दिनकर प्रसाद, कनीय अभि यंता
क्या कहती हैं वार्ड पार्षद
हमारी ओर से टंकी तक पानी पहुंचाने के लिए बार-बार नगर आयुक्त व इंजीनियर को कहा गया है. नगर आयुक्त ने पिछले दिनों वार्ड भ्रमण के दौरान इंजीनियर को वाटर सप्लाइ जल्द शुरू करने का आदेश दिया. इसके बाद भी इंजीनियर ने अब तक इसमें कोई पहल नहीं की है. यहां की जनता बूंद-बूंद पानी के लिए तरस रही है. अधिकारी को समस्या निदान के लिए जल्द कदम उठाना चाहिए.सरस्वती देवी, पार्षद, वार्ड छह
कोई नहीं सुनता हमारी बात
बार-बार शिकायत करने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की जा सकी है. सुबह से पानी घर तक पहुंचाने के लिए परिवार के सभी सदस्य पहाड़ी के नीचे से पानी ढोने में व्यस्त हो जाते हैं. चुनाव का समय होने के चलते नेता हर रोज आते हैं व आश्वासन देकर चले जाते हैं.
चमेली देवी
वर्तमान वार्ड पार्षद ने हमलोग की समस्या के निदान के लिए अधिकारियों के पास पहल की है. पानी समस्या दूर करने के लिए हर कोई सिर्फ अब तक आश्वासन दे रहे हैं. बच्चे से बड़े तक सुबह से ही पानी के इंतजाम के लिए बरतन लेकर नीचे उतर जाते हैं.
किरण देवी
नगर निगम की टंकी खराब होने की शिकायत के बाद पिछले साल ही 2000 लीटर की टंकी सहयोग कर पहाड़ी पर लगायी गयी. लेकिन, एक माह से टंकी में पानी नहीं भरा जा रहा है. यहां के लोग बूंद-बूंद पानी के तरस रहे हैं. अधिकारी व नेता दोनों में से कोई नहीं सुन रहे हैं.
बेबी देवी
अधिकारी आश्वासन देते हैं. पहाड़ी के ऊपर स्थित मंदिर में शिवरात्रि के मौके पर मेला लगता है. हजारों लोग इस मेले में भाग लेने पहुंचते हैं. ऊपर से हमलोग के लगभग 200 घर हैं. पानी सप्लाइ नहीं होने के कारण मेला के दौरान लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ेगा. कुंती देवी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें