इंटरमीडिएट परीक्षा के बाद गया कॉलेज के मानविकी विभाग के भवन का होगा अधिग्रहण
Advertisement
विधान परिषद चुनाव के लिए गया कॉलेज में काउंटिंग सेंटर व वज्रगृह की जगह तय
इंटरमीडिएट परीक्षा के बाद गया कॉलेज के मानविकी विभाग के भवन का होगा अधिग्रहण आयुक्त समेत अन्य अधिकारियाें ने गया कॉलेज का लिया जायजा गया : बिहार विधान परिषद चुनाव के तहत 02 गया स्नातक निर्वाचन क्षेत्र व 02 गया शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र की मत पेटिकाआें के लिए वज्रगृह व मतगणना केंद्र बनाये जाने काे […]
आयुक्त समेत अन्य अधिकारियाें ने गया कॉलेज का लिया जायजा
गया : बिहार विधान परिषद चुनाव के तहत 02 गया स्नातक निर्वाचन क्षेत्र व 02 गया शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र की मत पेटिकाआें के लिए वज्रगृह व मतगणना केंद्र बनाये जाने काे लेकर शनिवार काे प्रमंडलीय आयुक्त लियान कुंगा, डीआइजी साैरभ कुमार, डीएम कुमार रवि व एसएसपी गरिमा मलिक ने गया कॉलेज का निरीक्षण किया. अधिकारियों ने मानविकी विभाग के निचले तल्ले के कमराें काे वज्रगृह व मतगणना केंद्र के लिए चुना. दक्षिणी भाग में 02 स्नातक निर्वाचन क्षेत्र व उत्तर भाग में 02 शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के लिए अलग-अलग वज्रगृह व मतगणना केंद्र बनाये जायेंगे. दाेनाें निर्वाचन क्षेत्र के लिए निर्वाची पदाधिकारी व प्रतिनियुक्त प्रेक्षक के लिए अलग-अलग कमरे चिह्नित किये गये. मतगणना हॉल जहां मताें की गिनती के लिए टेबुल लगाये जायेंगे़ इंटरमीडिएट परीक्षा के बाद 25 फरवरी से गया कॉलेज के मानविकी भवन काे निर्वाचन कार्य के लिए अधिग्रहण करने का निर्देश आयुक्त ने दिया.
निर्वाचन अवधि में मैट्रिक की परीक्षा के लगभग 700 छात्राें का केंद्र मानविकी भवन में हाेने पर अन्य केंद्रों पर परीक्षा के आयाेजन का निर्णय लिया गया. कमिश्नर ने भवन प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता काे आवश्यक तैयारी का निर्देश दिया. प्रेक्षक व निर्वाची पदाधिकारी के कक्ष में इंटरनेट, कंप्यूटर सिस्टम आदि सभी तैयारियाें का निर्देश दिया. डीएम कुमार रवि व एसएसपी गरिमा मलिक काे आयुक्त ने आवश्यक निर्देश दिया. माैके पर उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी नाैशाद आलम, सदर एसडीआे विकास कुमार जायसवाल, उप निर्वाचन पदाधिकारी व कॉलेज प्रशासन से संबंधित पदाधिकारी भी माैजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement