गया : शहर के विभिन्न मुहल्लों में अब पानी के लिए लोगों को फजीहत नहीं झेलनी पड़ेगी. निगम शहर के 26 जगहों पर मोटर लगाने जा रहा है. इनमें आठ जगहों पर काम पूरा कर लिया गया है. गौरतलब है कि इन मोटर के बगल में एक स्विच होगा, जिसे लोग अपनी सुविधा के अनुसार उपयोग में लाकर पानी की जरूरत को पूरा कर सकेंगे. बार-बार मिल रही वाटर सप्लाइ में शिकायतों को देखते हुए निगम ने एक एचपी के मोटर के माध्यम से वाटर सप्लाइ शुरू की है.
निगम के वार्ड 37 के राजेंद्र आश्रम व दलित टोले में यह काम अंतिम चरण में है. इसके अलावा अन्य वार्डों के 26 जगहों पर यह काम शुरू किया गया है. कई मुहल्लों में इस पद्धति से वाटर सप्लाइ शुरू भी कर दी गयी है. कुछ दिन पहले तक राजेंद्र आश्रम दलित टोले में लोग पेयजल के साथ अन्य काम के पानी के लिए काफी परेशानी का सामना कर रहे थे.
इन्हीं तकलीफों को ध्यान में रखकर निगम के अधिकारियों ने एक एचपी का मोटर लगाकर वाटर सप्लाइ देने का फैसला लिया. कनीय अभियंता दिनकर प्रसाद ने बताया कि एक एचपी का मोटर लगाकर (मिनी जलापूर्ति केंद्र) वाटर सप्लाइ का निर्णय नगर आयुक्त विजय कुमार ने लिया है. इसके बाद कई जगह मिनी जलापूर्ति केंद्र का काम फाइनल भी कर दिया गया है. दलित बस्ती के लिए यह योजना काफी सफल सिद्ध हो रही है. बचे जगहों पर जल्द ही योजना को पूरा कर लिया जायेगा.