19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धोखाधड़ी करते रंगे हाथों दो गिरफ्तार

आरोपितों के पास से रुपये, बाइक, एटीएम व आधार कार्ड समेत अन्य सामान बरामद टिकारी : रविवार को टिकारी पुलिस ने दूसरे के अकाउंट से एटीएम से रुपये निकालते वक्त रंगेहाथ दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया. उनके पास से रुपये, बाइक, एटीएम कार्ड, आधार कार्ड व अन्य सामान बरामद किये गये. मामले को लेकर […]

आरोपितों के पास से रुपये, बाइक, एटीएम व आधार कार्ड समेत अन्य सामान बरामद
टिकारी : रविवार को टिकारी पुलिस ने दूसरे के अकाउंट से एटीएम से रुपये निकालते वक्त रंगेहाथ दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया. उनके पास से रुपये, बाइक, एटीएम कार्ड, आधार कार्ड व अन्य सामान बरामद किये गये. मामले को लेकर सिकरिया गांव की पिंकी कुमारी ने थाने में लिखित शिकायत की है, जिसमें उसने कहा है कि अपनी चचेरी बहन अंजली कुमारी के साथ टिकारी बाजार में सामान की खरीदारी करने आयी थी. रविवार को थाने के समीप ही स्थित एसबीआइ के एटीएम बूथ से रकम की निकासी करने गयी, तो एक युवक उससे पिन नंबर पूछने लगा और बातों ही बातों में उसके अकाउंट से दस हजार रुपये निकाल लिये.
हो-हल्ला करने पर सादे लिबास में घूम रहे पुलिस कर्मचारी चौकन्ना हो गये व भाग रहे युवकों को ग्रामीणों के सहयोग से गिरफ्तार कर लिया. इस संबंध में पुलिस निरीक्षक सह टिकारी थानाध्यक्ष अरुण रजक ने बताया कि पुलिस की गिरफ्त में आये युवक ने अपना नाम रोशन पासवान बताया है. दूसरे युवक का नाम सूरज शर्मा है. वह बारा गांव का रहनेवाला है.
दोनों के पास से एक बाइक, दो मोबाइल, 20 हजार 150 रुपये, पांच एटीएम कार्ड, एक भरा हुआ चेक, दो आधार कार्ड, एक वोटर कार्ड सहित कई सामान मिले. उनके पास से कपड़े भी मिले हैं, जिनका इस्तेमाल वे अपना मुंह छिपाने में करते थे. श्री रजक ने बताया कि इसके पूर्व भी ठगी और चोरी का मामला सामने आ चुका है, इसलिए बाजारों में सादे लिबास में पुलिस की तैनाती की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें