खिजरसराय/मोहड़ा : तपोवन महोत्सव में पार्श्व गायिका तृप्ति शाक्या के सुरीले गीतों से राजगीर की पंच पहाड़ियां गूंज उठीं. तृप्ति ने अपने अनोखे अंदाज में कई गीत गाकर दर्शकों के दिल को छू लिया. धार्मिक से लेकर हिंदी फिल्मों के चर्चित गीत गाकर उन्होंने महोत्सव में चार चांद लगा दिया. इस दौरान सहयोगी कलाकारों ने लोक गायिका का बखूबी साथ निभाया. कार्यक्रम की शुरुआत सांस्कृतिक विभाग के कलाकारों के ‘महका बिहार…’ गाने से किया. छठ पूजा से लेकर वीर कुंवर सिंह व शहीदों के योगदानों के सजीव चित्रण पर दर्शकों ने जम कर तालियां बजायीं. इसमें बिहार ही नहीं भारतीय संस्कृति को भी वर्णित किया गया.
तृप्ति शाक्या ने गणेश वंदना ‘वक्र तुंड महाकाय…’ से अपने कार्यक्रम का शुभारंभ किया. इसके बाद ‘सत्यम शिवम सुंदरम…’ से आये लोगों का अभिनंदन किया. इसके अलावा उन्हें ख्याति दिलानेवाला भजन ‘कभी राम बनके, कभी श्याम बनके…’ की भी प्रस्तुति दी. ‘वंशी बजेगी तो राधा नाचेगी…’, ‘निगाहे ना हटाओ….’ ‘दीवाने है दीवाने को.. ’, ‘भोली सूरत हो गयी…’, ‘दमा दम मस्त कलंदर..’ जैसे गीताें को गाकर दर्शकों का खूब मनोरंजन किया. ‘होली खेले रघुवीरा…’ व ‘राधा कृष्ण प्यार के ठिठोली..
.’ आदि गीतों से महोत्सव को जीवंत कर दिया. उन्होंने नीतीश कुमार की प्रशंसा की व बिहार के विकास के पथ पर अग्रसर करने के लिए बधाई दी. गायक सुनील कुमार मिश्र के भी अपने गीतों से दर्शकों का दिल जीत लिया.