गया: पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक (जीएम) डीके गायेन ने शुक्रवार को गया जंकशन का निरीक्षण किया. इस मौके पर जीएम ने जंकशन स्थित वाशिंग पीट व सिंक लाइन का उद्घाटन भी किया. इस सुविधा से अब जंकशन परिसर में लंबी दूरी तय करनेवाली ट्रेनों की सफाई सहूलियत से हो सकेगी. इसके अलावा वाशिंग पीट के निकट बनाये गये पार्क को बेहतर बनाये जाने के लिए उसकी लंबाई व चौड़ाई बढ़ाने व बिजली की पर्याप्त व्यवस्था करने का निर्देश दिया. उन्होंने डीआरएम सहित रेलवे अधिकारियों को निर्देश दिया कि जो योजनाएं बनायी गयी हैं, उसे जल्द पूरा किया जाये, ताकि यात्रियों को सुविधा मिल सके. उन्होंने कहा कि निरीक्षण का उद्देश्य स्टेशन की बेहतरी है.
जीएम ने गया जंकशन स्थित प्लेटफॉर्म नंबर एक पर फूड प्लाजा के पास प्रीपेड एनर्जी मीटर और आरआरआइ में यूनिवर्सल फेल सेफ ब्लाॅक इंस्ट्रेूमेंट(यूएफएसबीआइ) का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने फूड-प्लाजा के गैस बैंक के पास एक कर्मचारी की नियुक्ति की बात कही. साथ ही उन्होंने कहा कि फूड-प्लाजा में यात्रियों को हर प्रकार का भोजन मिले, ताकि यात्री खुश रहे. इस दौरान उन्होंने फूड-प्लाजा के मेनू को भी देखा. प्लाजा में अधिक लाइटें लगाने का निर्देश दिया गया. इस मौके पर डीआरएम किशोर कुमार, एरिया मैनेजर संदीप कुमार, स्टेशन प्रबंधक बीएन प्रसाद, यातायात इंस्पेक्टर विपिन कुमार सिन्हा आदि थे.
डीलक्स शौचालय तैयार करने का निर्देश जीएम ने डीलक्स शौचालय का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने कहा कि एक सप्ताह के अंदर इसे पूरी तरह से तैयार कर दिया जाये. उन्होंने कहा कि फर्श के साथ-साथ दीवारों में भी टाइल्स लगाये जाये, ताकि गंदगी से बचा जा सके. उन्होंने कहा कि शौचालय के पास एक कर्मचारी की नियुक्ति कर दी जाये. उनके कंधों पर शौचालय की जिम्मेवारी सौंप दी जाये. इसके बाद उन्होंने द्वितीय श्रेणी प्रतीक्षालय का नवीनीकरण व पैसेंजर इनफॉरमेशन डिसप्ले बोर्ड/सिस्टम का भी निरीक्षण किया.
प्लेटफॉर्मों पर बढ़ाएं सुविधाएं
जीएम ने एक नंबर प्लेटफाॅर्म से लेकर नौ नंबर प्लेटफॉर्म तक का निरीक्षण किया. इस दौरान आठ व नौ नंबर प्लेटफॉर्म पर शेड, बिजली, लाइट, टाइल्स लगाने की बात कही. उन्होंने कहा कि ओवरब्रिज में जल्द से जल्द टाइल्स व शेड लगा दिया जाये, ताकि विकलांग व वृद्ध लोगों को चढ़ने उतरने में परेशानियों का सामना न करना पड़े. कार्यों काे जल्द पूरा करने को कहा़