बोधगया: अखिल भारतीय शांति एवं एकजुटता संगठन (एप्सो) के आयोजित दो दिवसीय सम्मेलन में शनिवार को विभिन्न जिलों के प्रतिनिधियों द्वारा प्रस्तुत किये गये शोध पत्रों को पढ़ा गया.
सम्मेलन का आयोजन शनिवार को अखिल भारतीय भिक्खु संघ के सभागार में आयोजित की गयी. इसमें शामिल प्रतिनिधियों ने अपने-अपने विचार प्रस्तुत किये. सम्मेलन में डॉ विनोद कुमार यादवेंदु, मसूद मंजर, ब्रज कुमार पांडेय, डॉ अफसा जामर सहित अन्य ने अपने शोध पत्र को प्रस्तुत किया. इस सत्र में साम्राज्यवाद व दमन नीति के विरुद्ध प्रस्ताव पारित किये गये और सांप्रदायिकता व विभाजनकारी नीति के खिलाफ खेद व्यक्त कर इसकी भर्त्सना की गयी.
सम्मेलन के समापन में भारत के उत्तर-पूर्व के निवासियों के खिलाफ बरती जा रही भेदभाव पर चिंता जाहिर की गयी. सम्मेलन में एप्सो के बिहार राजय परिषद के अध्यक्ष जय कुमार पालित ने धन्यवाद ज्ञापन किया. साथ ही एप्सो के बिहार राजय स्तरीय पदाधिकारियों व कार्यसमिति के सदस्यों का चुनाव कराया गया.