19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

श्रद्धालुओं के लिए पर्यटन ग्राम की भी सुविधा

बोधगया : कालचक्र पूजा में शामिल होने व पूजा को लेकर बोधगया में लगे मेले का लुत्फ उठाने के शौकीन श्रद्धालुओं के लिए बिहार पर्यटन ने मगध विश्वविद्यालय परिसर में टेंट सिटी के पास पर्यटन ग्राम का निर्माण कराया है. यह भी टेंट सिटी का ही एक हिस्सा है, पर यहां कॉटेज की तरह दो […]

बोधगया : कालचक्र पूजा में शामिल होने व पूजा को लेकर बोधगया में लगे मेले का लुत्फ उठाने के शौकीन श्रद्धालुओं के लिए बिहार पर्यटन ने मगध विश्वविद्यालय परिसर में टेंट सिटी के पास पर्यटन ग्राम का निर्माण कराया है. यह भी टेंट सिटी का ही एक हिस्सा है, पर यहां कॉटेज की तरह दो बेडवाले कमरे व साथ में शौचालय-स्नानघर की भी व्यवस्था की गयी है.
कमरे में टेबुल व कुरसियां भी मुहैया करायी गयी है. इस तरह के यहां 20 स्विस कॉटेज बनाये गये हैं, जिसमें 40 लोग रह सकेंगे. इसके साथ ही छह डोरमेटरी भी बनाये गये हैं, जिसमें प्रत्येक डोरमेटरी में 10-10 बेड लगाये गये हैं. पर्यटन ग्राम में कैंटीन की भी व्यवस्था की गयी है व बाहर मैदान में बैठ कर आराम करने की भी सुविधा दी गयी है. बिहार पर्यटन द्वारा तैयार पर्यटन ग्राम को तैयार करने के लिए आगरा, जयपुर व इलाहाबाद से कारीगरों को बुलाया गया था.
बुधवार को पर्यटन ग्राम का उद्घाटन डीएम कुमार रवि ने किया व इस अवसर पर उन्होंने जिला प्रशासन द्वारा प्रकाशित इंफॉर्मेशन ब्रोसर व पर्यटन विभाग द्वारा तैयार की गयी कालचक्र पूजा आधारित वृत्तचित्र की सीडी जारी की. डीएम ने पर्यटन विभाग द्वारा प्रकाशित बिहार के प्रमुख पर्यटन स्थल व संस्कृति पर आधारित ‘टूरिज्म ब्रांडिंग ऑफ बिहार’ के नाम से पुस्तिका का भी लोकार्पण किया. जिला प्रशासन द्वारा जारी ब्रोसर में कालचक्र पूजा के दौरान श्रद्धालुओं के लिए आवासन स्थलों, चिकित्सा शिविरों, बैंकिंग सहित अन्य जरूरी जानकारियों को समाहित किया गया है.
इसमें महत्वपूर्ण नंबर भी अंकित हैं. इस दौरान डीएम ने टेंट सिटी का भी जायजा लिया व यहां ठहरे हुए कई श्रद्धालुओं से भी व्यवस्था और सुविधा को लेकर जानकारी ली. इसमें यहां पानी की कमी की शिकायत डीएम को मिली. डीएम ने इसके लिए पीएचइडी को बोरिंग पंप की संख्या बढ़ाने व सुबह में पानी की आपूर्ति ज्यादा करने का निर्देश दिया. इस बीच उन्होंने सड़कों पर अतिक्रमण करनेवाले दुकानदारों को हटाने का भी निर्देश दिया. उधर, पर्यटन ग्राम के उद्घाटन के मौके पर नगर पंचायत की अध्यक्ष व उपाध्यक्ष को नहीं बुलाये जाने पर विवाद शुरू हो गया है. नपं के उपाध्यक्ष दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि यहां साफ-सफाई से लेकर सोलिंग का काम नगर पंचायत के माध्यम से किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें