बोधगया: कॉलेजों में जारी हड़ताल के कारण परीक्षा के फॉर्म भरने में विद्यार्थियों को हो रही परेशानी को देखते हुए प्रति कुलपति डॉ कृतेश्वर प्रसाद ने एमयू के नोटिस बोर्ड पर परीक्षा शुल्क की सूची जारी करने का निर्देश दिया.
इसके बाद एमयू के अतिरिक्त परीक्षा नियंत्रक डॉ राधेकांत प्रसाद ने स्नातक पार्ट-वन, पार्ट-टू व पार्ट-थ्री के परीक्षा फॉर्म भरने के लिए कॉलेजों द्वारा लिये जाने वाले परीक्षा शुल्क की सूची गुरुवार को नोटिस बोर्ड पर लगा दी गयी. जारी सूची में बताया गया है कि स्नातक पार्ट-वन व टू के लिए अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए 340 रुपये व सामान्य वर्ग के लिए 520 रुपये निर्धारित है.
इसके साथ ही स्नातक पार्ट-थ्री के लिए सामान्य जाति वर्ग के लिए 1270 और अनुसूचित जाति व अनुसूचित जन-जाति के लिए 1090 रुपये निर्धारित है. इस मसले पर मिलने गये छात्रों को प्रति कुलपति ने कहा कि अब परीक्षा शुल्क का बैंक ड्रॉफ्ट बना कर फॉर्म को ऑनलाइन भर दें.