गया: विधान पार्षद सह भाजपा के वरिष्ठ नेता कृष्ण कुमार सिंह ने लालू प्रसाद के ‘सजा के लिए चाैराहा तय करें प्रधानमंत्री माेदी’ के बयान पर प्रतिक्रिया में कहा कि देश में पिछले 60 सालाें में कालाधन, बेनामी संपत्ति का ब्याेरा सार्वजनिक नहीं हाे सका. अब जब प्रधानमंत्री नरेंद्र माेदी ने नाेटबंदी के रूप में पहला कदम उठाया है, ताे देश में कालाधन रखनेवालाें के पेट में दर्द हाेने लगा है.
भ्रष्टाचार से कालाधन जमा करनेवाले कुछ लाेग जनता काे भड़काने व अफवाह फैलाने में लगे हैं. लालू प्रसाद काे काेर्ट ने पशुपालन घाेटाले में दाेषी पाया है, अपने निजी स्वार्थ में बिहार की जनता काे दिग्भ्रमित कर जवाब में प्रधानमंत्री ने पटना के गांधी मैदान चाैराहा तय कर लिया है. पांच जनवरी काे गांधी मैदान में उपस्थित हाेकर जनता से मुखातिब हाेंगे. जहां तक नाेटबंदी का सवाल है, पूरा देश माेदी के जी साथ खड़ा है. उन्हाेंने कहा उत्तर प्रदेश के नेता मायावती द्वारा जमा कराये धन की जांच हाे रही है. श्री सिंह ने कहा कि नाेटबंदी के खिलाफ आवाज उठाकर अपने कालेधन व कालेमन से लाेग नहीं बच पायेंगे. गया के पुस्तक मेला में नाेटबंदी के बाद पुस्तक खरीद में रिकार्ड बढ़ाेतरी हुई है.