Advertisement
शानदार क्रिकेट खेल रही टीम इंडिया : जयसूर्या
गया: टीम इंडिया इस वक्त शानदार क्रिकेट खेल रही है. टीम के लगभग सभी खिलाड़ी बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं. उनका प्रदर्शन देखने लायक है. फिलहाल अच्छे क्रिकेट का दौर चल रहा है. ये बातें श्रीलंकाई क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सनथ जयसूर्या ने कहीं. वह यहां सनथ जयसूर्या क्रिकेट अकादमी के उद्घाटन के अवसर […]
गया: टीम इंडिया इस वक्त शानदार क्रिकेट खेल रही है. टीम के लगभग सभी खिलाड़ी बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं. उनका प्रदर्शन देखने लायक है. फिलहाल अच्छे क्रिकेट का दौर चल रहा है. ये बातें श्रीलंकाई क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सनथ जयसूर्या ने कहीं. वह यहां सनथ जयसूर्या क्रिकेट अकादमी के उद्घाटन के अवसर पर पधारे थे. कार्यक्रम का आयोजन जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल परिसर में हुआ था.
श्रीलंका के पूर्व कप्तान सनथ जयसूर्या ने स्कूल परिसर में क्रिकेट पिच का फीता काट कर ऊपरोक्त संस्था का उद्घाटन किया. इस दौरान जयसूर्या ने स्कूली बच्चों के साथ पांच ओवर का एक मैच भी खेला. उन्होंने बॉलिंग व बैटिंग, दोनों पर हाथ आजमाये.
हालांकि, स्कूल के छात्रों ने भी उनकी बॉलिंग पर चौके व छक्के जड़ दिये. बैटिंग के दौरान छक्का मारने के चक्कर में पड़े सनथ का कैच एक खिलाड़ी ने लपक लिया. उन्होंने पिच से ही उस खिलाड़ी को शाबाशी दी. श्री जयसूर्या ने कहा कि जब भी जरूरत महसूस होगी, वह यहां उपलब्ध होंगे. कोचिंग और अन्य प्रकार के प्रशिक्षण में मदद के लिए.
श्रीलंकाई क्रिकेटर दूसरी बार पहुंचे महाबोधि मंदिर : बोधगया. श्रीलंका के पूर्व क्रिकेटर सनथ जयसूर्या ने मंगलवार को महाबोधि मंदिर में पूजा-अर्चना की. उन्होंने मंदिर के गर्भगृह में मत्था टेका व काफी देर तक बुद्ध की मूर्ति को निहारा. इसके बाद बोधिवृक्ष को नमन करते हुए वज्रासन के पास करीब चार मिनट तक ध्यान लगाया. बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि वह 1991 में बोधगया आये थे व महाबोधि मंदिर में पूजा-अर्चना की थी. मंदिर के भिक्षु प्रभारी ने उनकी अगवानी की. यहां पहुंचने पर बीटीएमसी के सचिव एन दोरजे, सदस्य डॉ अरविंद कुमार सिंह व सचिव के पीए गजेंद्र कुमार ने स्वागत किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement