Advertisement
शपथ के साथ 149 अफसर देश को समर्पित
ओटीए में हुआ 10वां पासिंगआउट परेड समारोह, देशसेवा की खायीं कसमें सैन्य अधिकारियाें में 30 एससीआे व 119 टीइएस के बेसिक कोर्स पूरा करने वाले 97 कैडेटों को आगे की पढ़ाई के लिए भेजा गया : गया शहर स्थित ऑफिसर ट्रेनिंग एकेडमी (आेटीए) ने शनिवार की सुबह शपथ के साथ 149 सैन्य अधिकारियों को देशसेवा […]
ओटीए में हुआ 10वां पासिंगआउट परेड समारोह, देशसेवा की खायीं कसमें
सैन्य अधिकारियाें में 30 एससीआे व 119 टीइएस के
बेसिक कोर्स पूरा करने वाले 97 कैडेटों को आगे की पढ़ाई के लिए भेजा
गया : गया शहर स्थित ऑफिसर ट्रेनिंग एकेडमी (आेटीए) ने शनिवार की सुबह शपथ के साथ 149 सैन्य अधिकारियों को देशसेवा के लिए समर्पित किया. जांबाज सैन्य अधिकारियों ने देश की सेवा व रक्षा की खातिर मर-मिटने की कसमें खायीं. इनमें 30 एससीआे (स्पेशल कमीशन अफसर) व 119 टीइएस (टेक्निकल इंट्री स्कीम) के सैन्य अधिकारी हैं. ये सभी एक साल की आेटीए और मिलिटरी इंजीनियरिंग कॉलेज मऊ, पुणे व सिकंदराबाद में तीन साल की ट्रेनिंग प्राप्त कर तकनीकी सैन्य अधिकारी बने हैं. वहीं, यहां से बेसिक कोर्स पूरा करनेवाले 97 कैडेटों को मिलिटरी इंजीनियरिंग कॉलेजों में आगे की पढ़ाई के लिए भेजा गया.
सबसे पहले ओटीए के ड्रिल स्क्वायर (परेड ग्राउंड) में 10वीं पासिंगआउट परेड की सलामी, निरीक्षण व ‘कदम-कदम बढ़ाये जा…’ की धुन पर बेहतरीन मार्च पास्ट के प्रदर्शन के बाद पासआउट हुए कैडेट पिपिंग सेरेमनी ग्राउंड पर पहुंचे. वहां सभी को शपथ दिलायी गयी. इसके बाद कैडेटों के लिए पिपिंग सेरेमनी के दौरान वह ऐतिहासिक पल आया, जब सेना के उच्च अधिकारियों या उनके अभिभावकों ने कंधे पर लेफ्टिनेंट का बैज लगाया. इसके साथ ही कैडेट सैन्य अधिकारियों की पंक्ति में खड़े हो गये और ग्राउंड में खुशी से उछल पड़े. इस दौरान उनके चेहरों पर अपने साथियों से बिछुड़ने का भाव भी दिखा. वे बार-बार एक-दूसरे के गले मिले, तो ललाट भी चूमा. सैन्य अधिकारियों ने बैंड पार्टी की धुन पर ‘कदम-कदम बढ़ाये जा, खुशी के गीत गाये जा, ये जिंदगी है काैम की, तू काैम पर लुटाये जा… व राष्ट्रगान गाया. ओटीए ग्राउंड में बैठे सभी अधिकारी व उनके परिजन खड़े होकर राष्ट्र का सम्मान किया. समारोह के मुख्य अतिथि लेफ्टिनेंट जनरल सतीश दुआ व आेटीए के कमांडेंट लेफ्टिनेंट जनरल विनाेद वशिष्ठ, डिप्टी कमांडेंट मेजर जनरल वीजी रामकृष्णन इस ऐतिहासिक क्षण के गवाह बने.
पुरस्कृत किये गये कैडेट. लेफ्टिनेंट जनरल सतीश दुआ ने परेड की सलामी लेने के बाद प्रशिक्षण में अव्वल आये कैडेटों को सम्मानित किया. बटालियन अंडर अॉफिसर केरल के बी प्रभुदेवन काे ‘शाॅर्ड अॉफ अॉनर’ व स्वर्ण मेडल दिया.
बटालियन कैडेट क्वार्टर मास्टर पुष्पेंद्र चाैधरी काे रजत मेडल, बटालियन अंडर अॉफिसर गिरीश मस्ती काे कांस्य मेडल (तीनाें टेक्निकल इंट्री स्कीम के) व एकेडमी कैडेट एडजुटेंट अरुण कुमार (स्पेशल कमीशन अफसर) काे रजत मेडल देकर सम्मानित किया. वहीं, 2016 में चीफ अॉफ आर्मी स्टाफ बैनर जीतनेवाली कंपनी कालीधर ने 2017 का भी चीफ अॉफ अार्मी स्टाफ बैनर हासिल किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement