19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्कूल-काॅलेजों में बच्चों की 75% उपस्थिति पर सख्ती

नवादा नगर: जिले के हाइस्कूलों मे पढ़ने वाले विद्यार्थियों को सरकारी योजनाओं पोशाक, छात्रवृत्ति व अन्य का लाभ मिले, इसके लिए विभाग द्वारा विद्यार्थियों के अटेंडेंस मांगें गये हैं. अप्रैल से सितंबर तक की उपस्थिति पंजी के अनुसार जिन विद्यार्थियों की उपस्थिति 75 प्रतिशत पूरा हो रहा है, उनकी सूची भेजी जानी है. विभाग द्वारा […]

नवादा नगर: जिले के हाइस्कूलों मे पढ़ने वाले विद्यार्थियों को सरकारी योजनाओं पोशाक, छात्रवृत्ति व अन्य का लाभ मिले, इसके लिए विभाग द्वारा विद्यार्थियों के अटेंडेंस मांगें गये हैं. अप्रैल से सितंबर तक की उपस्थिति पंजी के अनुसार जिन विद्यार्थियों की उपस्थिति 75 प्रतिशत पूरा हो रहा है, उनकी सूची भेजी जानी है.
विभाग द्वारा इसके लिए पहले समय दिया गया था, लेकिन त्योहारों की छुट्टी व अन्य काम की व्यस्तता के कारण यह काम समय से पूरा नहीं हो पाया था. अब राज्य कार्यालय से मिले निर्देश के
जिला शिक्षा कार्यालय द्वारा इस काम को पूरा करने के लिए तीन नवंबर को 11 बजे से प्रोजेक्ट कन्या इंटर विद्यालय में सभी प्राचार्यों की बैठक रखी गयी है.
मिला है अंतिम अल्टीमेटम: सूची उपलब्ध कराने को लेकर राज्य कार्यालय द्वारा यह अंतिम अल्टीमेटम दिया गया है. डीइओ व डीपीओ के साथ हुए वीसी में कड़े शब्दों में यह निर्देश दिया गया है कि हर हाल में चार नवंबर तक सूची उपलब्ध करा दी जाये. इसके लिए शिक्षा विभाग जिले में सभी राजकीय कृत, उत्क्रमित, स्थापना व अनुमति हाइस्कूलों के साथ ही इंटर स्तर के कॉलेजों के प्राचार्यों की तीन नवंबर को होने वाली बैठक के लिए आमंत्रित किया गया है. विभाग द्वारा जारी पत्र में कहा गया है कि बैठक में उपस्थित नहीं होने वाले प्राचार्यों का एक दिन का वेतन काट लिया जायेगा.
काम है दबाव : स्कूलों व कॉलेजों में इंटर व मैट्रिक के लिए रजिस्ट्रेशन का काम चल रहा है. तीन तारीख तक बिना विलंब शुल्क के साथ पंजीयन ऑनलाइन किया जाना है. पंजीयन करने के साथ ही शिक्षकों को शैक्षणिक कार्य भी करना है. ऐसे में सभी नामांकित विद्यार्थियों के रजिस्टर से उपस्थिति बनाने तथा सभी विद्यार्थियों का बैंक एकाउंट नंबर उपलब्ध कराने में इतने कम समय में परेशानी भरा काम है. जिन स्कूलों में संख्या अधिक है, वहां के लिए परेशानी अधिक होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें