गया: डेल्हा थाने की पुलिस ने बुधवार को बागेश्वरी गुमटी के पास से व्यवसायी रवींद्र हत्याकांड के आरोपित बबलू रमानी को नाटकीय ढंग से गिरफ्तार कर लिया.
वह कोतवाली थाना क्षेत्र के मुरली हिल मुहल्ले का रहने वाला है. डेल्हा के थानाध्यक्ष क्यामुदीन अंसारी ने बताया कि बबलू रमानी को संदिग्ध रूप से बागेश्वरी गुमटी के पास घूमते हुए देखा गया.
बबलू को पकड़ने के लिए वह सादे लिबास में दो पुलिस पदाधिकारियों के साथ बागेश्वरी गुमटी के पास मोटरसाइकिल से पहुंचे और बबलू रमानी को पकड़ लिया. थानाध्यक्ष ने बताया बबलू आर्म्स एक्ट के मामले में जेल जा चुका है.