गया: जदयू की ओर से स्थानीय दंडीबाग मुहल्ले में शनिवार को सुरेंद्र सिंह की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक का संचालन जिला महासचिव जदयू राजू कुमार ने किया.
बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में महानगर जिलाध्यक्ष राजू वर्णवाल व 20 सूत्री उपाध्यक्ष मुनेश्वर सिंह उपस्थित थे. इस मौके पर श्री वर्णवाल ने कहा कि आनेवाले लोकसभा चुनाव में सभी लोगों को विकास के रास्ते पर चल कर दिल्ली तक पहुंचना है और उसमें सभी लोगों की भूमिका अति आवश्यक है. आज बिहार की दिशा व दशा बदल रही है.
बिहार का परचम पूरे देश में लहरा रहा है. बैठक में अजरुन राम, सुरेंद्र कुमार सिंह, राकेश कुमार, प्रेम नारायण सिंह, राकेश कुमार, प्रेम नारायण सिंह, राज कुमार पांडे, राजेंद्र प्रसाद, सुरेश पाल, रामजी प्रसाद, अमरेश कुमार, आलोक कुमार, श्रवण कुमार के अलावे सैकड़ों लोग उपस्थित थे.