Advertisement
जदयू प्रखंड अध्यक्ष चुने गये
खिजरसराय : खिजरसराय प्रखंड के कैथबीघा स्थित पैक्स भवन में प्रखंड जदयू अध्यक्ष का चुनाव संपन्न हुआ. इसमें चंद्रमणी प्रसाद दोबारा प्रखंड अध्यक्ष चुने गये. चुनाव में सभी डेलीगेट्स और चुने गये पंचायत अध्यक्षों को पहले निर्वाची पदाधिकारी दीपक कुमार और चुनाव पर्यवेक्षक अरविंद वर्मा ने चुनाव की प्रक्रिया से अवगत कराया. हेमारा के पंचायत […]
खिजरसराय : खिजरसराय प्रखंड के कैथबीघा स्थित पैक्स भवन में प्रखंड जदयू अध्यक्ष का चुनाव संपन्न हुआ. इसमें चंद्रमणी प्रसाद दोबारा प्रखंड अध्यक्ष चुने गये. चुनाव में सभी डेलीगेट्स और चुने गये पंचायत अध्यक्षों को पहले निर्वाची पदाधिकारी दीपक कुमार और चुनाव पर्यवेक्षक अरविंद वर्मा ने चुनाव की प्रक्रिया से अवगत कराया.
हेमारा के पंचायत अध्यक्ष ने अध्यक्ष पद के लिए चंद्रमणि प्रसाद का नाम का प्रस्ताव रखा, जिस पर सभी सदस्यों ने सहमति जतायी और पर्यवेक्षक अरविंद वर्मा ने चंद्रमणि प्रसाद के नाम की घोषणा की. चंद्रमणि प्रसाद को विधान सभा चुनाव के दौरान पार्टी लाइन से हट कर चलने के कारण पार्टी से निष्कासित कर दिया गया था. इस मौके पर श्रवण कुमार, अरविंद कुमार, राकेश कुमार फहजत, विकास कुमार सहित अन्य लोग शामिल थे. मोहड़ा प्रतिनिधि के अनुसार, मोहड़ा प्रखंड क्षेत्र के राजकीय मध्य विद्यालय सेवतर के प्रांगण में दिन रविवार को बैठक कर जदयू प्रखंड अध्यक्ष का चुनाव प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी संजय कुमार की देखरेख में किया गया. चुनाव के वक्त उपस्थित जदयू कार्यकर्ताओं ने सर्वसम्मति से अजय कुमार को जदयू प्रखंड अध्यक्ष के पद पर चुनाव किया. अध्यक्ष चुनाव के बाद 14 सदस्य प्रखंड कार्यकारणी समिती का चुनाव किया गया. मौके पर उपस्थित अंबुज कुमार सिंह, एसएम कातली, अंबुज कुमार कुशवाहा, पवन कुमार सहित अन्य लोग शामिल थे.
अतरी प्रतिनिधि के अनुसार, जदयू प्रखंड अध्यक्ष सर्वसम्मति से उमेश प्रसाद यादव को चुना गया. ये चुनाव लगातार तीसरी बार निर्विरोध चुने गये. निर्वाची पदाधिकारी रामजी चौधरी व पर्यवेक्षक सीता राम सिंह की देखरेख में चुनाव संपन्न हुआ. मौके पर अतरी प्रखंड प्रमुख नवल किशोर सिंह, भोला यादव सहित अन्य लोग उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement