मानपुर : बिहार राज्य प्रदूषण नियंत्रण पर्षद सदस्य सचिव एस चंद्रशेखर के निर्देश पर शनिवार को लोदीपुर गांव की पंचायत में लोक सुनवाई कर जनता से राय लिये जाने के दौरान लोग उग्र हो गये. सुनवाई करने गये पदाधिकारी मौके की नजाकत भांप निकल गये. लोदीपुर, रसूना व मिर्जापुर गांव के ग्रामीणों ने पदाधिकारियों के बीच पहाड़ उत्खनन से हो रही जान-माल के नुकसान के बारे में बताया.
Advertisement
लोदीपुर, रसूना व मिर्जापुर के जुटे थे ग्रामीण
मानपुर : बिहार राज्य प्रदूषण नियंत्रण पर्षद सदस्य सचिव एस चंद्रशेखर के निर्देश पर शनिवार को लोदीपुर गांव की पंचायत में लोक सुनवाई कर जनता से राय लिये जाने के दौरान लोग उग्र हो गये. सुनवाई करने गये पदाधिकारी मौके की नजाकत भांप निकल गये. लोदीपुर, रसूना व मिर्जापुर गांव के ग्रामीणों ने पदाधिकारियों के […]
मिर्जापुर गांव के जगदीश सिंह आर्य ने बताया कि पहाड़ उत्खनन के दौरान अब तक दर्जनों हादसे हो चुके हैं. इससे गांव के आसपास के लोगों के मकान भी क्षतिग्रस्त हो रहे हैं. पहाड़ की जांच किये बिना ही सरकारी ने लीज जारी कर दिया. लीजधारी बड़ी मशीन का उपयोग कर पत्थर उत्खनन करने में लगे हैं. खदान से उड़ा मलबा आबादी के बीच आकर गिरता है. इससे कई लोगों की मौत भी हो चुकी है.
लोगों ने आरोप लगाया कि लोक जनसुनवाई में गरीबों की बातों को अनसुना कर पदाधिकारी वापस लौट गये. उन्होंने मंच से घोषणा कर दी कि वे गांववालों की बातों को ध्यान में रख कर स्थल जांच कर हो रहे नुकसान की जानकारी लेंगे. इसके बाद खनन विभाग, प्रदूषण विभाग व एडीएम रैंक के पदाधिकारी निकल गये.
गांववाले उन्हें खोजते रहे, लेकिन वे नहीं मिले. मिर्जापुर की मालती देवी ने बताया कि पिछले साल उनके एक परिजन की खदान के गड्ढे में भरे पानी में डूबने से मौत हो गयी थी. उनके सामने भुखमरी की स्थिति है. नरेंद्र सिंह ने बताया कि पहाड़ उत्खनन के कारण जलस्तर काफी नीचे चला गया है. आसपास के दर्जनों गावों में चापाकल सूख गये.
इधर, जनसुनवाई में एडीएम विजय रंजन, प्रदूषण विभाग के पदाधिकारी एससी राय, खनन विभाग कोडरमा के पदाधिकारी, बीडीओ मानपुर उषा कुमारी, सीओ रामविनय शर्मा, मुखिया मनोज शर्मा, जिला पर्षद सिकंदर चौधरी, पूर्व जिला पर्षद सदस्य हरेंद्र सिंह व गांववाले मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement