बोधगया: बोधगया के फुटपाथी दुकानदारों के लिए अच्छी खबर है. अब यहां वेंडर जोन बनाने व फुटपाथ पर दुकान लगाने वालों को दुकानें आवंटित करने की सुगबुगाहट शुरू हो गयी है. मंगलवार को बोधगया भ्रमण पर पहुंचे नगर विकास व आवास विभाग के केंद्रीय सचिव अरुण कुमार मिश्र ने इसका संकेत दिया.
उन्होंने नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी एसके लाल को कहा कि वह बोधगया में वेंडर जोन बना कर अस्थायी दुकानें बनाने के लिए काम करें. सचिव ने वेंडर जोन बनाने के लिए प्रस्ताव तैयार कर सरकार को भेजने सहित बोधगया में बड़ी योजनाओं के लिए भी नगर पंचायत को आगे आने की नसीहत दी. हालांकि, कार्यपालक पदाधिकारी ने नगर पंचायत द्वारा पूर्व से भेजे गयी कई योजनाओं के बारे में उन्हें अवगत भी कराया.
केंद्रीय सचिव ने कहा कि स्लम (मलिन बस्ती) के लिए राजीव गांधी आवास योजना के लिए प्रस्ताव भेजे. केंद्र सरकार से योजना के लिए राशि उपलब्ध कराने का प्रयास किया जायेगा. केंद्रीय सचिव ने बोधगया में जेनुरुम के तहत चल रहे सीवरेज व जलापूर्ति योजना की प्रगति के बारे में भी जानकारी ली. इससे पहले वह महाबोधि मंदिर में पूजा-अर्चना की व सुजाता गढ़, 80 फुट बुद्ध प्रतिमा सहित बौद्ध मठों को भी देखा. बुधवार को वह गया में स्वयं सहायता समूह को चेक बांटेंगे.