7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निरीक्षण: पूर्व मध्य रेल के एजीएम व डीआरएम ने किया जंकशन का दौरा, दिसंबर तक स्वचलित सीढ़ी

गया: पूर्व मध्य रेल के सहायक महाप्रबंधक (एजीएम) टीपी सिंह व मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) किशोर कुमार ने गुरुवार को गया जंकशन का निरीक्षण किया. अधिकारियों ने महिला व पुरुष प्रतीक्षालय, विश्राम रूम, पूछताछ व आरक्षण कार्यालय व गार्ड-चालक नियंत्रण कक्ष सहित सभी प्लेटफॉर्मों का निरीक्षण किया. इसके बाद ओवरब्रिज के कामकाज का भी हाल […]

गया: पूर्व मध्य रेल के सहायक महाप्रबंधक (एजीएम) टीपी सिंह व मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) किशोर कुमार ने गुरुवार को गया जंकशन का निरीक्षण किया. अधिकारियों ने महिला व पुरुष प्रतीक्षालय, विश्राम रूम, पूछताछ व आरक्षण कार्यालय व गार्ड-चालक नियंत्रण कक्ष सहित सभी प्लेटफॉर्मों का निरीक्षण किया. इसके बाद ओवरब्रिज के कामकाज का भी हाल जाना. एजीएम ने महिला-पुरुष प्रतीक्षालयों में एसी लगाने का निर्देश दिया और इसके लिए दिसंबर तक का समय दिया.
उन्होंने सभी प्लेटफॉर्मों पर लाइटों की संख्या बढ़ाने काे भी कहा. एजीएम ने गार्ड-चालक नियंत्रण कक्ष में रजिस्टर की जांच की. एजीएम व डीआरएम ने जंकशन पर एस्कलेटर (स्वचलित सीढ़ी) लगाने पर चर्चा की. उन्होंने कहा कि ओवरब्रिज को बड़ा करने का निर्देश दिया गया है. दिसंबर तक एस्कलेटर लगाने पर भी बात हुई है. उन्होंने कहा कि एस्कलेटर लग जाने से वृद्ध व दिव्यांग को सहूलियत होगी.
बस स्टैंड में बनेगा नाला. जंकशन स्थित बस स्टैंड के पास नाला निर्माण की भी बात हुई. जंकशन स्थित शौचालयों का गंदा पानी इसी नाले से होकर निकाला जायेगा. उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द इस पर काम शुरू किया जाये.
दिसंबर तक पूरी हो रिजर्वेशन काउंटर की नयी बिल्डिंग. एजीएम ने कहा कि रिजर्वेशन काउंटर की नयी बिल्डिंग दिसंबर माह तक पूरी कर ली जाये. उन्होंने ठेकेदार को बुला कर काम पूरा करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि रिजर्वेशन काउंटर का मुख्य गेट रोड के किनारे होना चाहिए. इसके अलावा पार्किंग, यात्रियों के लिए बैठक, रूट चार्ट डिसप्ले बोर्ड व पूछताछ काउंटर की सुविधा भी होनी चाहिए. एजीएम ने कहा कि पुराने प्लेटफॉर्मों पर शेडों को हटा कर नये शेडों का निर्माण किया जाये.

उन्होंने जर्जर शेडों को जल्द बदलने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि शेड जर्जर होने के कारण बरसात के दिनों में यात्रियों को बैठने में परेशानियों का सामना करना पड़ता है. इस कारण सभी शेडों की जल्द से जल्द मरम्मत करा करायी जाये. इस दौरान उनके साथ वरीय सुरक्षा आयुक्त रमेशचंद्र, स्टेशन प्रबंधक बीएन प्रसाद, सहायक सुरक्षा आयुक्त बीके मिश्र, स्टेशन मास्टर आरके भारती, अस्पताल अधीक्षक डॉ डीके सहाय, डॉ बीबी सिंह व अन्य अधिकारी मौजूद रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें