11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंचायतों में नुक्कड़ नाटक से लोक शिकायत अधिनियम की जानकारी देगा कला जत्था

गया: लाेक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम का नुक्कड़ नाटक से प्रचार-प्रसार करने के लिए डीएम कुमार रवि ने मंगलवार को समाहरणालय से पांच कला जत्थों को रही झंडी दिखा कर रवाना किया.जिले की 332 पंचायतों में नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन के लिए पांच कला जत्था व सांस्कृतिक दलाें का चयन किया गया है. ये पांचों […]

गया: लाेक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम का नुक्कड़ नाटक से प्रचार-प्रसार करने के लिए डीएम कुमार रवि ने मंगलवार को समाहरणालय से पांच कला जत्थों को रही झंडी दिखा कर रवाना किया.जिले की 332 पंचायतों में नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन के लिए पांच कला जत्था व सांस्कृतिक दलाें का चयन किया गया है.

ये पांचों कला जत्था जिले के आवंटित प्रखंडाें व पंचायताें में जाकर लाेक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम का संदेश देंगे. चयनित कला जत्था साक्षर भारत (गया) जिले के बांकेबाजार, इमामगंज, डुमरिया, आमस व बाराचट्टी प्रखंडाें की पंचायताें में जायेगा. मितिला लाेक संगीत पार्टी (दरभंगा) जिले के फतेहपुर, माेहनपुर, डाेभी, शेरघाटी व टनकुप्पा प्रखंडाें में, रंग दर्पण (पटना) नगर प्रखंड, मानपुर, बाेधगया, परैया व बेलागंज, सुरभि कला मंच (साेनपुर, सारण) जिले के खिजरसराय, अतरी, माेहड़ा, नीमच बथानी व वजीरगंज में व कला कुंज, बिहार (वैशाली) गुरुआ, गुरारू, काेंच व टिकारी प्रखंडाें की सभी पंचायताें में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से इस अधिकार के प्रति लोगों काे जागरूक करेंगे. पंचायतवार नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन माह के अंत तक चलेगा. डीएम कुमार रवि ने नुक्कड़ नाटक के सफल संचालन के लिए जिला स्तरीय, प्रखंड स्तरीय व पंचायत स्तरीय संचालन समिति के गठन का आदेश दिया है.

मंगलवार को समाहरणालय परिसर में फ्लैग अॉफ के माैके पर कला जत्था के सदस्यों ने लाेक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम पर आधारित गीत-संगीत के माध्यम से समां बांधा. पहले दिन शेरघाटी, गुरुआ, नगर प्रखंड, खिजरसराय व बाराचट्टी प्रखंडाें की पंचायताें में नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन किया. इस टीम की रवानगी के समय जिला जन संपर्क पदाधिकारी दिलीप कुमार देव, साक्षर भारत के जिला समन्वयक, एसआरजी नीलम, खिजरसराय के केआरपी पुष्कर कुमार, नगर प्रखंड के दशरथ प्रसाद, अतरी, गुरुआ के प्रदीप पांडेय, बाराचट्टी के अनिरुद्ध प्रसाद, शेरघाटी की आभा कुमारी के अलावा केआरपी व साक्षरताकर्मी समेत अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें