गया: अब्रिज फ्यूचर मोल्डर ने शहर में अपना छठा केंद्र खोल दिया है. पहले से संस्थान के पांच दूसरे केंद्र काम कर रहे हैं. गया शहर के पास दोमुहान के करीब पहले से ही अब्रिज की एक शाखा छात्रों का भविष्य संवार रही है.
गया कॉलेज स्थित सेंट्रल बैंक के सामने शुक्रवार को संस्था की नयी शाखा का उद्घाटन प्रभात खबर के स्थानीय संपादक कौशल किशोर त्रिवेदी ने किया. अब्रिज फ्यूचर मोल्डर के निदेशक जैनेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि छात्रों की जरूरत व रिसपांस को देखते हुए उन्होंने एक और शाखा खोलने का निर्णय लिया गया था.
शुक्रवार को खुली शाखा में हर बैच में 21-21 छात्रों के हिंदी व अंगरेजी में पढ़ने-लिखने की सुविधा होगी. यहां एसएससी, बैंकिंग व रेलवे के अतिरिक्त अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए अलग-अलग बैच में छात्र-छात्राओं को तैयार किया जायेगा. यहां क्रैश कोर्स की भी सुविधा उपलब्ध कराये जाने की बात कही गयी है. श्री सिंह ने बताया कि नयी शाखा में हर रविवार को ओपन टेस्ट का भी प्रावधान है. विद्यार्थियों की सुविधा के लिए समाचार पत्र-पत्रिकाओं से सुसज्जित एक लाइब्रेरी होगी. साथ ही, हर विषय के लिए स्टडी मैटेरियल भी उपलब्ध कराये जायेंगे.