ज्ञापन सौंप सीएम से की मांग
Advertisement
गम्हरिया प्रखंड में स्थायी बीडीओ की हो पदस्थापना
ज्ञापन सौंप सीएम से की मांग गम्हरिया : गम्हरिया प्रखंड प्रमुख अमृता टुडू ने सीएम रघुवर दास को ज्ञापन सौंपकर गम्हरिया प्रखंड में स्थायी बीडीओ पदस्थापित करने की मांग की. ज्ञापन के अनुसार गम्हरिया प्रखंड अक्तूबर माह से प्रभार पर चल रहा है. नौ माह में पांच बीडीओ बदल चुके हैं. इसकी वजह से विकास […]
गम्हरिया : गम्हरिया प्रखंड प्रमुख अमृता टुडू ने सीएम रघुवर दास को ज्ञापन सौंपकर गम्हरिया प्रखंड में स्थायी बीडीओ पदस्थापित करने की मांग की. ज्ञापन के अनुसार गम्हरिया प्रखंड अक्तूबर माह से प्रभार पर चल रहा है. नौ माह में पांच बीडीओ बदल चुके हैं. इसकी वजह से विकास कार्य बाधित हो गया है. जनहित को देखते हुए गम्हरिया में स्थायी बीडीओ पदस्थापित करने की गुहार लगायी गयी.
जनप्रतिनिधियों को मानदेय दिलाने की मांग : झारखंड जनप्रतिनिधि पंचायत समिति महासंघ का प्रतिनिधिमंडल वन एवं पर्यावरण समिति के अध्यक्ष होनी सिंह मुंडा के नेतृत्व में सीएम को 13 सूत्री ज्ञापन सौंपा गया.
ज्ञापन में प्रमुख-उपप्रमुख को कार्यपालिका की शक्ति देने, विकास योजनाओं में प्रशासनिक स्वीकृति देने का अधिकार, जनप्रतिनिधियों को सम्मानजनक मानदेय देने, जिप व पंस सदस्यों को प्रतिवर्ष एक-एक करोड़ रुपये विकास कार्य के लिए फंड देने, पांच वर्षों से एक ही पंचायत में जमे पंचायत सचिव का तबादला करने आदि की मांगें शामिल हैं. 15 दिनों के अंदर मांगों पर किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement