Advertisement
प्रधान लिपिक, लिपिक व पंचायत सचिवों का तबादला
गया : जिले के विभिन्न विभागाें व प्रखंड, अंचल कार्यालयाें में कार्यरत प्रधान लिपिक, लिपिक स्तर के 104 कर्मचारियाें व 129 पंचायत सचिवाें का तबादला अंतर जिलास्तरीय किया गया है. इसकी अधिसूचना जारी करते हुए डीएम कुमार रवि ने विभागीय अधिकारियाें काे निर्देश दिया है कि 15 जुलाई तक वैकल्पिक व्यवस्था कर स्थानांतरित कर्मचारियाें काे […]
गया : जिले के विभिन्न विभागाें व प्रखंड, अंचल कार्यालयाें में कार्यरत प्रधान लिपिक, लिपिक स्तर के 104 कर्मचारियाें व 129 पंचायत सचिवाें का तबादला अंतर जिलास्तरीय किया गया है.
इसकी अधिसूचना जारी करते हुए डीएम कुमार रवि ने विभागीय अधिकारियाें काे निर्देश दिया है कि 15 जुलाई तक वैकल्पिक व्यवस्था कर स्थानांतरित कर्मचारियाें काे विरमित करने की कार्रवाई करें. 16 तक सभी अपने तबादले के स्थान पर याेगदान दे दें. निर्धारित तिथि तक विरमित नहीं करने की स्थिति में 18 जुलाई से वह स्वत: विरमित समझे जायेंगे. उधर, पंचायत सचिवाें काे भी 15 तक स्थानांतरित जगहाें के लिए विरमित करने का निर्देश दिया गया है. 16 जुलाई तक तबादले की जगह पर ज्वाइन कर लें, अन्यथा 17 जुलाई से वह स्वत: विरमित समझे जायेंगे.इस बीच जारी सूची में कई त्रुटियां हाेने की भी शिकायतें आ रही हैं.
नगर अंचल कार्यालय में प्रतिनियुक्ति पर काम कर रहे कमाल हसन (उच्च वर्गीय लिपिक) जिनका स्थानांतरण अनुमंडल कार्यालय सदर में करते हुए प्रतिनियुक्ति में जिला जन शिकायत में किया गया है. यह फिलहाल नगर प्रखंड में पदस्थापित हैं. लेकिन, इनका पदस्थापन कार्यालय इमामगंज अंचल कार्यालय दर्शाया गया. इमामगंज अंचल कार्यालय से वह एक साल पहले ही स्थानांतरित हाेकर नगर प्रखंड में आ गये थे, जहां से वह नगर अंचल कार्यालय में प्रतिनियुक्ति पर हैं.
इसी तरह उच्च वर्गीय लिपिक जलज कुमार मिश्रा काे डुमरिया से जिला पंचायत राज कार्यालय में स्थानांतरण दिखाया गया है. उन्हाेंने किसी वजह से विभाग काे आवेदन दिया था. गाैरतलब है कि पहले जिला पंचायत राज कार्यालय में रहे जलज कुमार मिश्रा का स्थानांतरण डुमरिया किया गया था, जिनका स्थानांतरण आवेदन के बाद ही पहले ही जिला पंचायत राज कार्यालय में कर दिया गया था.
गुरुआ में तीन लिपिक का पद सृजित है. पहले से दाे ही लिपिक काम कर रहे थे. इनमें दाेनाें का स्थानांतरण कर एक ही लिपिक का गुरुआ में तबादला किया गया है. इससे तीन लिपिक का काम का बाेझ एक लिपिक के जिम्मे ही रहेगा. एेसी विसंगतियां कई हैं. कई ऐसे भी हैं जाे बाबुआें काे खुश कर कई वर्षाें से अब भी अपने ही स्थान पर बने हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement