13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चिंतनीय: पुलिस एसोसिएशन की समस्याओं को लेकर बैठक, बढ़ती उम्र नक्सल अभियान में बाधा

गया: बिहार पुलिस एसोसिएशन के पदाधिकारियों व सदस्यों ने सोमवार को पुलिस एसोसिएशन कार्यालय में बैठक कर कई समस्याओं के समाधान की मांग पुलिस के वरीय पदाधिकारियों से की है. इसमें 58 वर्ष के करीब पहुंच चुके जवानों को नक्सली ऑपरेशन में सीआरपीएफ के जवानों के साथ लगाये जाने पर चिंता व्यक्त की गयी. कहा […]

गया: बिहार पुलिस एसोसिएशन के पदाधिकारियों व सदस्यों ने सोमवार को पुलिस एसोसिएशन कार्यालय में बैठक कर कई समस्याओं के समाधान की मांग पुलिस के वरीय पदाधिकारियों से की है. इसमें 58 वर्ष के करीब पहुंच चुके जवानों को नक्सली ऑपरेशन में सीआरपीएफ के जवानों के साथ लगाये जाने पर चिंता व्यक्त की गयी. कहा गया कि ढलती उम्र के हिसाब से पहाड़ी क्षेत्रों में सभी के लिए काम करना मुश्किल हो रहा है.
ऐसी परिस्थिति में लंबे समय से नक्सलग्रस्त क्षेत्रों में तैनात पुलिस पदाधिकारियों को शहरी क्षेत्रों में तैनात किया जाये. एसोसिएशन के अध्यक्ष विजय कुमार झा ने बताया कि बैठक में इस बात को लेकर भी चर्चा की गयी कि दो वर्षों से ज्यादा दिनों तक संबंधित थाने में जमे पुलिस पदाधिकारियों को कम से कम अनुमंडल स्तर पर ट्रांसफर किया जाना चाहिए.
इसके साथ ही पदस्थापना की आस में काफी दिनों से पुलिस लाइन में रह रहे पुलिस पदाधिकारियों को थानों में तैनात किये जाने की भी मांग उठायी गयी. एसोसिएशन की बैठक में कुछ थानों के प्रभारियों की लापरवाही व कुछ पदाधिकारियों पर वरीय अधिकारियों द्वारा की गयी निलंबन आदि की कार्रवाई पर चिंता जाहिर की गयी. इस दौरान वित्तीय उन्नयन का लाभ व प्रोन्नति से वंचित हो रहे पदाधिकारियों के विभागीय कार्रवाई को तेज करने की भी मांग की गयी. बैठक में शामिल कई पदाधिकारियों ने अनुसंधान पूरा होने की प्रक्रिया पर भी सवाल उठाये व इसे लेकर भी वरीय पदाधिकारियों को ध्यान देने की जरूरत पर बल दिया.
बैठक में एसोसिएशन के अन्य पदाधिकारी व 25 से ज्यादा एएसआइ व एसआइ शामिल हुए. एसोसिएशन के अध्यक्ष ने बताया कि बैठक में लिए गये निर्णयों से मंगलवार को एसएसपी को अवगत कराया जायेगा. उधर, एसएसपी गरिमा मलिक ने बताया कि एसोसिएशन द्वारा उन्हें किसी तरह का कोई ज्ञापन आदि नहीं सौंपा गया है, पर उनकी मांगों पर विभागीय स्तर से सुनवाई की जायेगी.
साथ ही, ज्यादा उम्र के जवानों को नक्सली ऑपरेशनों में शामिल नहीं किये जाने पर भी विमर्श किया जा रहा है. एसएसपी ने बताया कि मौजूद संसाधन व उपलब्ध पुलिस पदाधिकारियों के आधार पर काम किये जा रहे हैं और एसोसिएशन की मांगों पर भी विचार किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें