गया: डेल्हा थाना क्षेत्र के खरखुरा-नवादा बस्ती के रहनेवाले सब्जी व्यवसायी संजय प्रसाद के हत्यारे व हत्या के बाद धरना-प्रदर्शन करनेवाले लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करने के विरोध में शनिवार को खरखुरावासी फिर से सड़क पर उतरे और अपनी मांगों को लेकर नारेबाजी की.
इस दौरान लोगों ने डेल्हा प्रभारी के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग की. लोगों ने डेल्हा थानाध्यक्ष का पुतला भी फूंका. लोगों ने पीड़ित परिजनों को पांच लाख रुपये मुआवजा व पीड़ित परिजनों के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग की.
इस प्रदर्शन में सोनू कुमार, मुकेश कुमार, गोविंद कुमार, दिनेश कुमार, यमुना प्रसाद, राजेश कुमार, पिंटू कुमार, सुधीर कुमार, अशोक कुमार, रोहित कुमार, अजरुन कुमार, नीतीश कुमार, शुभम कुमार, बबलू कुमार, संजय कुमार, राजकुमार प्रसाद, देवनंदन प्रसाद, केदार प्रसाद आदि उपस्थित थे.