परिजनों ने ट्रेन में उसकी काफी खोजबीन की, लेकिन उसका कोई पता नहीं चला. इसके बाद परिजनों ने सासाराम रेल पुलिस व गया जीअारपी को सूचना दी. बच्चे के गायब होने की सूचना मिलते ही सासाराम व गया जीआरपी ने खोजबीन करनी शुरू कर दी. इस संबंध में रेल थानाध्यक्ष राजकुमार ने बताया कि सूचना मिली कि दिलवा स्टेशन के ट्रैक पर एक बच्चे का शव पड़ा हुआ है. पुलिस तत्काल दिलवा स्टेशन पहुंची व शव को बरामद कर लिया. जीआरपी ने मौके पर शव पहचानने के लिए चंद्रमोहन मिश्र को फोन किया. चंद्रमोहन मिश्र ने घटनास्थल पर पहुंच कर बताया कि शव उनके बेटे का ही है. पुलिस शव को कब्जे में लेकर गया जीआरपी थाने ले आयी. इसके बाद पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया.
BREAKING NEWS
ट्रेन से गायब बच्चे का मिला शव
गया: गया-धनबाद रेलखंड स्थित दिलवा स्टेशन के पास पूर्वा एक्सप्रेस ट्रेन से गिरने से एक बच्चे की मौत हो गयी. बच्चे की पहचान आठ वर्षीय पीयूष मिश्र के रूप में हुई है. गौरतलब है कि बुधवार को पश्चिम बंगाल के बर्धमान निवासी चंद्रमोहन मिश्र पूरे परिवार के साथ हावड़ा-नयी दिल्ली पूर्वा एक्सप्रेस ट्रेन से दिल्ली […]
गया: गया-धनबाद रेलखंड स्थित दिलवा स्टेशन के पास पूर्वा एक्सप्रेस ट्रेन से गिरने से एक बच्चे की मौत हो गयी. बच्चे की पहचान आठ वर्षीय पीयूष मिश्र के रूप में हुई है.
गौरतलब है कि बुधवार को पश्चिम बंगाल के बर्धमान निवासी चंद्रमोहन मिश्र पूरे परिवार के साथ हावड़ा-नयी दिल्ली पूर्वा एक्सप्रेस ट्रेन से दिल्ली जा रहे थे. इसी दौरान उनका आठ वर्षीय पुत्र पीयूष मिश्र कोडरमा व गया स्टेशन के बीच कहीं गायब हो गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement