बोधगया: वोकेशनल कोर्स में नामांकन शुरू कराने व मांगों को लेकर पटना में प्रदर्शन कर रहे विद्यार्थियों पर लाठीचार्ज व उनकी गिरफ्तारी के विरोध में शुक्रवार को छात्रों ने मगध विश्वविद्यालय (एमयू) को बंद करा दिया.
एमयू कैंपस स्थित सभी पीजी विभागों व वोकेशनल कोर्स की कक्षाओं को बंद कराने के बाद छात्र प्रशासकीय भवन पहुंचे व नारेबाजी की. आक्रोशित छात्रों के कहने पर विभिन्न शाखाओं के अधिकारी-कर्मचारी अपने-अपने कक्षों से बाहर निकल गये, इससे काम-काज ठप हो गया. विद्यार्थियों ने अपने साथियों की रिहाई व मांग पूरी होने तक आंदोलन जारी रखने का आह्वान किया. इस बीच, परीक्षा शाखा में विभिन्न कार्यो से आये छात्र-छात्राओं को काम नहीं होने के कारण परेशानी का सामना करना पड़ा. उन्हें मायूस लौटना पड़ा.
वहीं, अन्य विभागों में भी कार्य प्रभावित हुआ व जरूरी काम से आये लोगों को लौटना पड़ा. विश्वविद्यालय प्रतिनिधि (यूआर) कुमार जितेंद्र ने बताया कि शनिवार को बिहार बंद के तहत कॉलेजों व विश्वविद्यालय को भी बंद कराया जायेगा.
एमयू को बंद कराने में छात्र संघ(सेंट्रल पैनल) के अध्यक्ष रामनंदन कुमार, यूआर कुमार जितेंद्र, विश्वविद्यालय के छात्र संघ अध्यक्ष दयानंद कुमार, रूस्तम, गोरेलाल, श्वाती, छात्र संघ के सचिव आराधना कुमारी, एआइएसएफ के राज्य कमेटी सदस्य प्रिंस सहित अन्य शामिल थे.