डुमरिया (गया) : गया जिले में बुधवार को नक्सलग्रस्त डुमरिया प्रखंड की काचर पंचायत से मुखिया पद की प्रत्याशी व निवर्तमान मुखिया कुमारी माया के पति सह लोजपा के डुमरिया प्रखंड अध्यक्ष सुदेश पासवान की नक्सलियों ने गोली मार कर हत्या कर दी गयी.घटना के बाद राज्य सरकार के खिलाफ लोगों का रोष आज भी देखने को मिल रहा है. पार्टी कार्यकर्ता और स्थानीय लोग सड़क पर उतर कर प्रदर्शन कर रहे हैं और दोषियों पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.
LJP leader Sudesh Paswan murdered in Dumaria (Gaya, Bihar) yesterday, people protest demanding action in the matter. pic.twitter.com/sY3Q8DGqxj
— ANI (@ANI) May 26, 2016
नक्सलियों की गोलीबारी में सुदेश पासवान के चचेरे भाई पंचायत समिति सदस्य पद की उम्मीदवार कांति देवी के पति सुनील पासवान की भी गोली लगने जान चली गयी. नक्सलियों का तांडव यहीं नहीं रुका. उन्होंने एक बाइक व दो चारपहिया वाहनों को भी आग के हवाले कर दिया.